Army chauffeur crash, people dragged Payal and co-pilot buried in the rubble

सेना का चौपर क्रैश, मलबे में दबे पायलट और को-पायलट को लोगों ने खींचकर निकाला बाहर

Army chauffeur crash, people dragged Payal and co-pilot buried in the rubble

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : September 21, 2021/1:40 pm IST

उधमपुर, जम्मूकश्मीर। जिले में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश होने की घटना में पायलट और को-पायलट घायल हो गए। एक की हालत गंभीर है। ​​शिव गढ़ धार में खराब मौसम के कारण यह दुर्घटना हुई।

पढ़ें- बैंक की ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी.. अचानक पैसों की जरुरत पड़ने पर आएगी काम, जानिए इसके बारे में

स्थानीय लोगों ने पायलट्स को खींच कर चॉपर से बाहर निकाला। इसका वीडियो सामने आया है।

पढ़ें- कोरोना की रफ्तार हुई धीमी, देश में बीते 24 घंटे में 26 हजार नए केस, 252 की मौत

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया, ‘स्थानीय लोगों ने उधमपुर के पटनीटॉप इलाके के पास एक हेलिकॉप्टर के गिरने की सूचना दी है। हमने एक टीम को वहां भेज दिया है।’