दक्षिण कश्मीर में सीआरपीएफ शिविर में तेंदुए के हमले में एक जवान घायल
दक्षिण कश्मीर में सीआरपीएफ शिविर में तेंदुए के हमले में एक जवान घायल
श्रीनगर, 24 दिसंबर (भाषा) जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के शिविर में तेंदुए के हमले में एक जवान घायल हो गया।
अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के वेरीनाग के कपरान इलाके में सीआरपीएफ शिविर में एक तेंदुआ घुस गया। तब जवान मेस में नाश्ता कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि तेंदुए ने एक जवान पर हमला किया और उसके बाद नजदीकी जंगल की ओर भाग गया।
अधिकारियों ने बताया कि घायल जवान को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार हो रहा है।
भाषा गोला मनीषा
मनीषा

Facebook



