Rajouri Encounter
Baramulla Encounter: जम्मू-कश्मीर। बारामूला ज़िले के उरी, हथलंगा के अग्रिम इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस से जानकारी मिली है कि सर्च ऑपरेशन जारी है। वहीं, कश्मीर के कोकेरनाग इलाके में आतंकियों के साथ चल रही मुठभेड़ अब भी जारी है। मुठभेड़ स्थल पर सुरक्षा बल कड़ी निगरानी कर रहे हैं। कोकेरनाग के गडोले के वन क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है।
बारामूला ज़िले के उरी, हथलंगा के अग्रिम इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है। सर्च ऑपरेशन जारी है: जम्मू-कश्मीर पुलिस pic.twitter.com/EiFrKn0XUy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 16, 2023
जम्मू-कश्मीर पुलिस का कहना है जल्द आतंकियों को मार गिराएंगे। फिलहाल सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सेना आतंकियों की खोजबीन के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल कर रही है, जिसके कैमरे में आंतकियों की मूवमेंट भी कैद हुई है। बताया जा रहा है कि आतंकी पहाड़ी और जंगल की तरफ छिपे हुए हैं।