ओडिशा की फैक्टरी में जहरीली गैस का रिसाव होने से एक मजदूर की मौत, पांच अन्य बीमार

ओडिशा की फैक्टरी में जहरीली गैस का रिसाव होने से एक मजदूर की मौत, पांच अन्य बीमार

ओडिशा की फैक्टरी में जहरीली गैस का रिसाव होने से एक मजदूर की मौत, पांच अन्य बीमार
Modified Date: August 6, 2024 / 09:03 pm IST
Published Date: August 6, 2024 9:03 pm IST

भुवनेश्वर, छह अगस्त (भाषा) ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले में मंगलवार को एक निजी फैक्टरी में जहरीली गैस का रिसाव होने से एक श्रमिक की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य बीमार हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान बरुण प्रधान (38) के रूप में हुई है, जो फैक्टरी में संविदा कर्मी के रूप में काम करता था।

झारसुगुड़ा के उप-संभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) उमाशंकर सिंह ने फोन पर ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि बीमार पड़े लोगों को स्वास्थ्य सुविधा केंद्र में भर्ती कराया गया है।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘हमने झारसुगुड़ा सदर पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया है और शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है।’’

भाषा रवि कांत दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में