Boat Capsized In Sahibganj: गंगा नदी में पलटी 32 लोगों से भरी नाव, 1 युवक की हुई मौत, साथियों की तलाश जारी

Boat Capsized In Sahibganj: झारखंड के साहिबगंज में 32 लोगों से भरी एक नाव गंगा नदी में पलट गई है। इस हादसे में चार युवक नदी में डूब गए

Boat Capsized In Sahibganj: गंगा नदी में पलटी 32 लोगों से भरी नाव, 1 युवक की हुई मौत, साथियों की तलाश जारी

Boat Capsized In Sahibganj/ Image Credit: IBC24 File Photo

Modified Date: August 2, 2025 / 01:42 pm IST
Published Date: August 2, 2025 1:33 pm IST
HIGHLIGHTS
  • साहिबगंज में 32 लोगों से भरी एक नाव गंगा नदी में पलट गई है।
  • इस हादसे में चार युवक नदी में डूब गए।
  • डूबे हुए युवकों में से एक का शव बरामद कर लिया गया है, तीन अब भी लापता है।

साहिबगंज: Boat Capsized In Sahibganj: झारखंड के साहिबगंज जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां 32 लोगों से भरी एक नाव गंगा नदी में पलट गई है। इस हादसे में चार युवक नदी में डूब गए, जिनमें से एक का शव बरामद कर लिया गया है। वहीं तीन युवक अब भी लापता है, जिनकी तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि, यह दुखद घटना गंगा नदी थाना क्षेत्र के गदाई दियारा इलाके में सुबह करीब साढ़े सात बजे घटी। लोग नाव में सवार होकर गंगा नदी को पार कर रहे थे।

नाव में सवार थे 32 लोग

बताया जा रहा है कि नाव पर कुल 32 लोग सवार थे, जिनमे से 28 लोग किसी तरह तैरकर बाहर निकल आए, जबकि चार युवक गहरे पानी में डूब गए। नाव पलटने के बाद आस-पास में मौजूद स्थानीय युवकों ने नदी में छलांग लगाकर काहा हांसदा नामक युवक को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। उसके साथ गए कृष्णा, जमाई और एक अन्य युवक का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है।

यह भी पढ़ें: SDM Rajindar Singh Rana Death: SDM और बेटे की दर्दनाक मौत.. अस्पताल में दाखिल पत्नी की हालत बेहद नाजुक.. जानें क्या आई थी आफत

 ⁠

इस वजह से पलटी नाव

Boat Capsized In Sahibganj:  इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि, ये सभी युवक रांगा थाना क्षेत्र से सुबह-सुबह चूहे पकड़ने के उद्देश्य से निकले थे। बारिश के मौसम में जब बिलों में पानी भर जाता है तो चूहे बाहर निकलते हैं और इसी मौके पर गांव के 17 युवक गंगा पार दियारा इलाके में पहुंचे थे। इसके बाद सुबह वे महाराजपुर घाट से नाव में सवार हुए और दियारा क्षेत्र पहुंचे, लेकिन लौटते समय नाव में आसपास के अन्य ग्रामीण भी सवार हो गए, जिससे नाव में कुल 32 लोग चढ़ गए। क्षमता से अधिक भार और गंगा के तेज बहाव के कारण नाव असंतुलित होकर बीच नदी में पलट गई।

यह भी पढ़ें: Noni Sashaktikaran Yojana: छत्तीसगढ़ की बेटियों को मिल रही ₹20,000 की मदद! जानिए आवेदन प्रक्रिया, ज़रूरी डॉक्युमेंट्स और पात्रता

हादसे के बाद मची चीख-पुकार

इस हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। जिनको तैरना आता था वो सभी लोग जैसे-तैसे बाहर निकल आए। वहीं चार युवक डूब गए, जिसमे से एक का शव बरामद कर लिया गया है और बाकी तीन युवको की तलाश जारी है। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू कराया। गोताखोरों की टीम नदी में लापता युवकों की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें: Contract Employees Regularization: बड़ी खुशखबरी.. लाखों संविदा कर्मचारियों की नौकरी पक्की, अब रिटायरमेंट तक कर सकेंगे काम, DA, पेंशन की भी सुविधा

साहिबगंज उपायुक्त ने कही ये बात

Boat Capsized In Sahibganj:  साहिबगंज के उपायुक्त हेमंत सती ने बताया कि, ”एनडीआरएफ की टीम को तत्काल पटना के बिहटा से बुलाया गया है, जो बाढ़ की स्थिति सामान्य होने तक जिले में डटी रहेगी। गृह मंत्रालय से इस संबंध में अनुमति प्राप्त हो चुकी है। एनडीआरएफ की टीम जान-माल की सुरक्षा के लिए पूरी तरह मुस्तैद रहेगी और गंगा में डूबे लोगों की तलाश के लिए राहत और बचाव कार्य में सहयोग करेगी।”


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.