Online Voting: वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों के लिए शुरू हो सकती है ऑनलाइन वोटिंग! पूर्व सीईसी ने दिया सुझाव

Online Voting: वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों के लिए शुरू हो सकती है ऑनलाइन वोटिंग! पूर्व सीईसी ने दिया सुझाव

Online Voting: वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों के लिए शुरू हो सकती है ऑनलाइन वोटिंग! पूर्व सीईसी ने दिया सुझाव

CG Lok Sabha Election 2024

Modified Date: March 18, 2024 / 05:22 pm IST
Published Date: March 18, 2024 5:20 pm IST

बेंगलुरु। भारत के पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) टी.एस. कृष्णमूर्ति ने सोमवार को सुझाव दिया कि वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांग व्यक्तियों और सुरक्षा सेवाओं से जुड़े लोगों को ऑनलाइन मतदान की सुविधा प्रदान कर इस सेवा शुरुआत की जानी चाहिए। उन्होंने राजनीतिक दलों से आग्रह किया कि वे भौतिक सार्वजनिक बैठकों की संख्या में कटौती करने की संभावना पर गंभीरता से विचार करें और डिजिटल मीडिया की शक्ति का लाभ उठाते हुए ऑनलाइन प्रचार का विकल्प चुनें।

Read More: Bank Holidays on Holi: फटाफट निपटा लें सारे काम.. होली पर लगातार 6 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें लिस्ट 

कृष्णमूर्ति ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) के प्रमुख के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान, वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग व्यक्तियों को ऑनलाइन मतदान का विकल्प देने के प्रस्ताव पर विचार किया गया था और आईआईटी-मद्रास के साथ अनौपचारिक परामर्श भी किया गया था। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों ने हालांकि मतदान के दौरान गोपनीयता के संभावित उल्लंघन का हवाला देते हुए आपत्ति व्यक्त की थी।

Read More: SIM Card New Rules: अब मोबाइल नंबर पोर्ट नहीं करा सकेंगे यूजर्स! TRAI ने लिया बड़ा फैसला, इस दिन से लागू होंगे नियम 

पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा, “ऐसे देश हैं जहां इंटरनेट से मतदान की अनुमति है, लेकिन हमें (भारत में) राजनीतिक दलों की सहमति से इसे जारी रखना होगा। जिस बात पर उन्हें आपत्ति हो, उसे प्रस्तावित करने का कोई मतलब नहीं है। लेकिन मेरी अपनी भावना यह है कि कम से कम शुरुआत में वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग लोगों तथा सुरक्षा सेवाओं से जुड़े सभी लोगों को इंटरनेट से मतदान की सुविधा दी जा सकती है।”

 ⁠

Read More: Gwalior Badmaash Video Viral: “भाई आ गया मेरा अब शहर की खैर नहीं…” खुलेआम तमंचे पर धमकी देते दिखे बदमाश, देखें वीडियो 

कृष्णमूर्ति ने कहा, “हमें गंभीरता से इस पर विचार करना चाहिए।” उन्होंने राजनीतिक दलों से इस बात पर भी विचार करने को कहा कि क्या वे चुनाव प्रचार के संदर्भ में भौतिक रूप से जनसभाओं का आयोजन कम कर सकते हैं। चुनाव के दौरान अपनी मैक्सिको यात्रा को याद करते हुए कृष्णमूर्ति ने कहा कि उन्होंने वहां बहुत कम सार्वजनिक बैठकें देखीं और अधिकांश प्रचार टीवी और ऑनलाइन माध्यमों से किया जाता था।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 


लेखक के बारे में