only two FIRs were registered in 21 years in Etah GRP Police Station

एक थाना ऐसा भी, जहां 21 साल में दर्ज हुई सिर्फ दो एफआईआर, अब तक नही हुआ हवालात का उद्घाटन, सिर्फ होता है ये काम

two FIRs registered in 21 years in police station : हमारे देश में कानून व्यवस्था बहुत सख्त है, लेकिन फिर भी कई ऐसे थाने हैं जहां लगातार

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:18 PM IST, Published Date : October 14, 2022/7:35 am IST

नई दिल्ली :  Etah GRP Police Station :  हमारे देश में कानून व्यवस्था बहुत सख्त है, लेकिन फिर भी कई ऐसे थाने हैं जहां लगातार एफआईआर दर्ज होती है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे थाने के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां 21 साल में सिर्फ दो एफआईआर दर्ज हुई और इनमे से भी एक मामले की जांच शिफ्ट कर दी गई। इसमें आश्चर्य वाली बात ये है कि इस थाने की हवालात में आज तक कोई बंद नहीं हुआ। थाने पर थाना प्रभारी के अलावा कांस्‍टेबल और हेड कांस्‍टेबल मिलाकर 23 पुलिसकर्मी तैनात हैं लेकिन थाने की जीडी में भी सिर्फ आमद और रवानगी ही दर्ज की जाती है।

यह भी पढ़े : राजधानी में आज से शुरू होगा अन्तर्राष्ट्रीय एग्री कार्नीवाल, देखने मिलेंगे खेती किसानी के विविध रंग 

21 साल पहले स्‍थापित हुआ था एटा का जीआरपी थाना

 Etah GRP Police Station :  हम जिस थाने की बात कर रहे हैं वो एटा का जीआरपी थाना है। यह थाना 21 साल पहले एक अगस्‍त 2001 को स्‍थापित हुआ था। तब इसका उद्घाटन आईपीएस अखिल कुमार ने किया था। पहले यह केवल रिपोर्टिंग चौकी थी। बाद में थाना बन गया लेकिन थाने के पास अपना भवन भी नहीं है। रेलवे क्वार्टर में ही इसे चलाया जाता है। उसे भी अब आवास में तब्दील कर दिया गया है। एक कमरे में आमद-रवानगी का काम होता है। हवालात अब रिकॉर्ड रूम है। थाना बनने के बाद से यहां सिर्फ दो ही मुकदमे दर्ज हुए हैं। थाने पर तैनात पुलिसकर्मियों में से दो कांस्टेबल टूंडला से एटा तक आने वाली ट्रेन की सुरक्षा में तैनात हैं। थाना में बने हवालात में आज तक कोई बंद नहीं हुआ। थाने की जीडी में भी सिर्फ आमद और रवानगी ही दर्ज की जाती है।

यह भी पढ़े : ‘5G Technology’ को लेकर ये क्या बोल गई केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण… 

ये मुकदमे हुए थे दर्ज

 Etah GRP Police Station :  थाना जीआरपी पर 22 अप्रैल 2016 में हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था। शहर के व्यापारी संजीव कुमार जैन की ट्रेन में हत्याकर शव पटरी के किनारे फेंक दिया गया। संजीव के परिजनों के मुताबिक इस मुकदमे में एफआर लग गई। इस घटना का खुलासा नहीं हो सका। वहीं 19 जून 2019 को दूसरा मुकदमा रेलवे फाटक कुसवा पर तैनात गेटमैन की ओर से मारपीट का दर्ज कराया गया था। इसमें कुसवा निवासी सुखवीर, अनिल, वीरेश, शीलेद्र, रामजीत, कन्हैई, मुन्नालाल को मारपीट करने में नामजद किया गया था।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

यह भी पढ़े : दिवाली से पहले रेल कर्मचारियों पर होगी धनवर्षा, सरकार ने दी बोनस के भुगतान को मंजूरी, खातो में आएगी मोटी रकम 

एटा स्टेशन पर दिन में आती है सिर्फ दो ट्रेने

 Etah GRP Police Station :  रेलवे स्टेशन पर एक यात्री ट्रेन सुबह 7 बजे आती है और 7.30 बजे आगरा चली जाती है। जबकि दूसरी ट्रेन रात 8 बजे आती है और 8.30 बजे टू़ंडला चली जाती है। इस ट्रेन के आते-जाते समय जीआरपी के कांस्टेबल साथ में रहते हैं। हां, यहाँ महीने में करीब 16 से 18 मालगाड़ियां आती हैं। इनकी सुरक्षा पर ज्यादा ध्यान देना पड़ता है। इनसे आए सामान की विशेष सुरक्षा की जाती है। इसके अलावा अधिकांश कर्मचारियों की ड्यूटी समय-समय पर जरूरत देखते हुए जनपद से बाहर लगा दी जाती है।

थाना प्रभारी चमन गुप्‍ता दो ही मुकदमे दर्ज होने की बात स्‍वीकार करते हुुए कहते हैं- ‘हां, यहां अब तक दो ही मुकदमे हुए हैं। हम रूटीन ड्यूटी में मुस्‍तैद रहते हैं। इसके अलावा जब जरूरत होती है, हमारे जवान दूसरे जिलों में भी सेवाएं देते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें