AIIMS में अब OPD मरीजों को फिर से मिलेगी ये सुविधा, साइबर अटैक के बाद कर दिया गया था बंद

AIIMS में अब OPD मरीजों को फिर से मिलेगी ये सुविधा, साइबर अटैक के बाद कर दिया गया था बंद : Now OPD patients will get this facility again in AIIMS, it was closed after cyber attack

AIIMS में अब OPD मरीजों को फिर से मिलेगी ये सुविधा, साइबर अटैक के बाद कर दिया गया था बंद

Kumhari Bus Accident Update

Modified Date: December 7, 2022 / 10:02 am IST
Published Date: December 7, 2022 9:55 am IST

नयी दिल्ली : AIIMS OPD Registration Facility : दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में ओपीडी के लिए नए मरीजों का ऑनलाइन पंजीकरण फिर से शुरू हो गया है। हालांकि ‘ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट’ प्रणाली अभी भी काम नहीं कर रही है और प्रयोगशाला सेवाएं ‘मैनुअल’ तरीके से चल रही हैं। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

Read More : BBC ने जारी की 100 प्रभावशाली महिलाओं की लिस्ट, भारत की इन चार महिलाओं ने पाई जगह

सूत्रों ने कहा कि देश के प्रमुख अस्पताल का सर्वर आज दिन में ज्यादातर समय डाउन रहा। एक आधिकारिक सूत्र ने कहा, ‘‘ बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) पंजीकरण और प्रवेश प्रक्रिया कल (सोमवार) को ई-अस्पताल प्रणाली में ऑनलाइन कर दी गई। स्वचालित विश्लेषण और रिपोर्टिंग के लिए सभी वार्डों और संग्रह क्षेत्रों से एकत्र किए गए नमूनों के लिए स्मार्ट प्रयोगशाला के एकीकरण पर काम किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, सीईआरटी, बीईएल, डीआरडीओ जैसी एजेंसियां इसे लागू करने में मदद कर रही हैं। ’’

 ⁠

Read More : देखते ही देखते भीषण आग की चपेट में आ गए चार मकान, बाल-बाल बचा परिवार

सूत्रों के अनुसार, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान- दिल्ली को कथित तौर पर 23 नवंबर को एक साइबर हमले का सामना करना पड़ा, जिससे उसके सर्वर ठप हो गए। गौरतलब है कि 25 नवंबर को दिल्ली पुलिस की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस (आईएफएसओ) इकाई द्वारा जबरन वसूली और साइबर आतंकवाद का मामला दर्ज किया गया था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में