देखते ही देखते भीषण आग की चपेट में आ गए चार मकान, बाल-बाल बचा परिवार
fire in 4 house in uttarakhand, 6 sheeps burnt : देखते ही देखते भीषण आग की चपेट में आ गए चार मकान, बाल-बाल बचा परिवार
उत्तरकाशी : fire in 4 house : उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले के सुदूरवर्ती ग्वाड़ गांव के चार मकानों में मंगलवार को आग लग गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उत्तरकाशी के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि घटना मोरी विकास खंड के गोविंद वन्यजीव विहार राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र अंतर्गत ग्वाड़ गांव में अपराह्न तीन बजे हुई, जब एक ग्रामीण मुन्ना सिंह के मकान में आग लग गई।
Read More : आज जरूर करें इन मंत्रों का जाप, भगवान गणेश कर देंगे मालामाल
अधिकारियों ने बताया कि आग फैलती गई और पास ही स्थित तीन मकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग बुझाने के लिए आस पास के गांवों के ग्रामीण भी घटनास्थल पर पहुंचे और एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। घटना में मुन्ना सिंह की छह भेड़े भी जल गयीं। सूचना मिलते ही राजस्व व गोविंद वन्य जीव विहार राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र के अधिकारी व नुकसान का जायजा लेने के लिए घटनास्थल की ओर रवाना हो गए। उत्तरकाशी के जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने कहा कि दूरस्थ होने के कारण घटनास्थल पर जाने वाली टीम को काफी रास्ता पैदल तय करना पड़ा।

Facebook



