Murder due to conversion
Murder due to conversion: जगदलपुर। बीते 4 मई को दरभा थाना क्षेत्र के पखनार चौकी के अंतर्गत आने वाले कापानार गांव में चाचा ने अपने भतीजे की हत्या कर दी थी। ग्रामीण की हत्या के इस मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है। आज ईसाई समाज के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया है कि कोसा कवासी के द्वारा विशेष धर्म अपनाने के चलते उसकी हत्या की गई थी।
बता दें कि हत्या के इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने बताया था कि पैतृक भूमि को लेकर हुए विवाद में यह हत्या की गई है। लेकिन अब ईसाई समाज के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया है कि मृतक के द्वारा ईसाई धर्म अपना लिया गया था। इसके चलते उसके परिजन नाराज थे। इसी के चलते कोसा कवासी की हत्या कर दी गई।
वहीं ईसाई समाज के पदाधिकारियों का आरोप है कि हत्या में परिजनों के अलावा स्थानीय ग्रामीण भी शामिल थे। ईसाई समाज के पदाधिकारियों ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए मृतक के परिजनों के साथ बस्तर एसपी को ज्ञापन भी सौंपा है। गौरतलब है कि इस मामले में पुलिस ने हत्या के आरोप में पहले ही दो लोगों का गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन ईसाई समाज के इस खुलासे के बाद यह देखना होगा कि पुलिस आगे क्या कदम उठाती है।