Samvida Karmachari Latest News: नौकरी से निकाले गए 24 हजार संविदा कर्मचारी, संगठन ने जताया विरोध तो सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला
नौकरी से निकाले गए 24 हजार संविदा कर्मचारी, Order issued to remove contractual employees from job after regular recruitment
Order issued to remove contractual employees from job
चंडीगढ़ः Order issued to remove contractual employees from job सरकारी दफ्तरों में काम करने वाले संविदा कर्मचारियों को सरकारी कर्मचारियों की तरह सुविधाएं नहीं मिलती है। उन्हें सरकार की ओर से मिलने वाली कई सुविधाओं से वंचित रहना पड़ता है। इसके अलावा उनकी नौकरी भी पक्की नहीं रहती है, लिहाजा उन्हें कभी भी नौकरी से हटाया जा सकता है। संविदा कर्मचारियों पर हमेशा नौकरी जाने का खतरा मंडराता रहता है। इसी बीच अब हरियाणा से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां सरकार ने उन कच्चे कर्मचारियों की जानकारी मांगी है, जिन्हें नए कर्मचारियों की ज्वाइनिंग के चलते हटाया गया है। बताया जा रहा है कि सरकार इन कर्मचारियों को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकता है।
Order issued to remove contractual employees from job मिली जानकारी के अनुसार मुख्य सचिव कार्यालय ने सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों, बोर्ड-निगमों तथा सरकारी कंपनियों के प्रबंध निदेशक, मुख्य प्रशासक और मुख्य कार्यकारी अधिकारियों, मंडलायुक्त, हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार, उपायुक्तों और एसडीएम से पूछा है कि आउटसोर्सिंग नीति भाग-II के अंतर्गत विभागों तथा बोर्ड-निगमों में कार्यरत कितने संविदा कर्मचारियों को ग्रुप सी व डी के नए नियमित कर्मचारियों के शामिल होने के कारण सेवा से मुक्त किया गया है। इसका पदवार ब्योरा देना होगा। साथ ही जानकारी मांगी है कि आउटसोर्सिंग नीति के भाग-II के अंतर्गत कार्यरत कितने संविदा कर्मचारी हरियाणा संविदा कर्मचारी (सेवा सुरक्षा) अधिनियम-2024 के अंतर्गत आते हैं तथा कितने उक्त अध्यादेश के अंतर्गत नहीं आते हैं?
बता दें कि हरियाणा की सैनी सरकार ने हाल ही में ग्रुप सी और डी कर्मचारियों की भर्ती के बाद पांच साल से कम नौकरी वाले कच्चे कर्मचारियों को हटाया जा रहा है। सरकार ने इन कर्मचारियों की जानकारी मांगी है।

Facebook



