कोरोना संक्रमण के चलते स्कूलों को बंद करने का आदेश, जानिए किन-किन राज्यों में बंद हुए स्कूल-कॉलेज
कोरोना संक्रमण के चलते स्कूलों को बंद करने का आदेश! Order to Close Schools in These States due to Corona Spread
school news
दिल्ली: Order to Close Schools कोरोना संक्रमण के चलते बिगड़ते हालात को देखते हुए कई राज्यों में वीकेंड लॉकडाउन लगा दिया गया है। हालांकि सरकार हर तरह से संक्रमण को रोकने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है।हालात को देखते हुए कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज और शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया है।
Read More: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विश्व हिन्दी दिवस की दी बधाई
Order to Close Schools कुछ राज्यों की सरकार ने 12वीं तक के स्कूलों को बंद कर दिया है तो कुछ राज्यों में 8वीं तक की स्कूलों को बंद किया है। हालांकि अधिकतर राज्यों ने संक्रमण को देखते हुए 31 जनवरी तक स्कूलों को बंद किया है।
इन राज्यों में बंद किए गए स्कूल
पश्चिम बंगाल
राज्य सरकार ने सभी स्कूलों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को 3 जनवरी से बंद कर दिया है। वहीं प्रशासनिक काम करने वाले 50 फीसदी कर्मचारी दफ्तर जाएंगे।
राजस्थान
राजस्थान सरकार ने 31 जनवरी तक सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है। साथ ही पूरे प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन लगाने का निर्देश दिया है।
ओडिशा
ओडिशा में कक्षा एक से 5वीं तक के लिए कक्षाएं बंद हैं। जबकि 6वीं से 10वीं तक की कक्षाएं जारी हैं।
महाराष्ट्र
यहां 1 से 9वीं तक की कक्षाएं बंद रखी गई हैं। हालांकि 10वीं से 12वीं तक की कक्षाएं सामान्य रूप में चलती रहेंगी।
तेलंगाना
राज्य के सभी स्कूलों और कॉलेजों को 16 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।
गोवा
9वीं तक की कक्षाएं 26 जनवरी तक बंद रखने का ऐलान किया गया है। वहीं 10वीं से 12वीं तक की कक्षाओं के छात्र वैक्सीनेशन के बाद क्लास अटेंड कर सकते हैं। राज्य के कॉलेज 26 जनवरी तक बंद रहेंगे।
उत्तर प्रदेश
कोरोना के बढ़े मामले के कारण उत्तर प्रदेश सरकार ने कक्षा 10वीं तक के सभी स्कूलों को अब 16 जनवरी 2022 तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। पहले प्रदेश में 10वीं तक के स्कूल को 6 जनवरी से 14 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया था। वहीं 11वीं और 12वीं कक्षाओं का संचालन ऑनलाइन किया जाएगा।
तमिलनाडु
कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण तमिलनाडु के स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा हो गई है। तमिलनाडु सरकार ने भी कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूलों को 10 जनवरी 2022 तक के लिए बंद कर दिया गया है। राज्य सरकारों द्वारा लगाए गए नए प्रतिबंधों के अनुसार, कक्षा 9 से 12 के लिए स्कूल कोविड-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए संचालित होंगे।
पुडुचेरी
कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र शासित प्रदेश में कक्षा एक से नौ तक की ऑफलाइन कक्षाएं चलाने वाले सभी स्कूल सोमवार से बंद रहेंगे। गृह एवं शिक्षा मंत्री ए. नमस्सीवायम ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पहली से लेकर नौवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी क्योंकि कल से इन कक्षाओं के लिए छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं।

Facebook



