Oscar award on Jio Hotstar: भारत में ‘जियो हॉटस्टार’ पर होगा ऑस्कर पुरस्कार का सीधा प्रसारण
Oscar award on Jio Hotstar: भारत में ‘जियो हॉटस्टार’ पर होगा आस्कर पुरस्कार का सीधा प्रसारण
- तीन मार्च को आस्कर पुरस्कार समारोह का आगाज
- स्टार मूवीज पर भी इसका सीधा प्रसारण
- वैश्विक सिनेमा की बेहतरीन उपलब्धियों का जश्न मनाया जाएगा
नयी दिल्ली: Oscar award on Jio Hotstar, भारत में ओटीटी मंच ‘जियो हॉटस्टार’ पर अकादमी पुरस्कार समारोह के 97वें संस्करण का सीधा प्रसारण किया जाएगा। लॉस एंजिलिस में ओवेशन हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में तीन मार्च को आस्कर पुरस्कार समारोह का आगाज होगा और स्टार मूवीज पर भी इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा।
एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘देश भर के दर्शक मनोरंजन जगत की सबसे प्रतिष्ठित रात को वास्तविक समय में देख सकते हैं, जिसमें वैश्विक सिनेमा की बेहतरीन उपलब्धियों का जश्न मनाया जाएगा। समारोह का सीधा प्रसारण जियो हॉटस्टार पर भी उपलब्ध रहेगा।’’ कॉमेडियन, लेखक और पूर्व ‘लेट-नाइट होस्ट’ कॉनन ओ’ब्रायन 97वें अकादमी पुरस्कार की मेजबानी करेंगे।

Facebook



