दिल्ली के सरकारी स्कूलों से अन्य राज्यों को सबक लेने की जरूरत, 396 स्कूलों में 100 फीसदी रिजल्ट

दिल्ली के सरकारी स्कूलों से अन्य राज्यों को सबक लेने की जरूरत, 396 स्कूलों में 100 फीसदी रिजल्ट

  •  
  • Publish Date - July 15, 2020 / 09:32 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

नई दिल्‍ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 12वीं बोर्ड के नतीजों में इस बार दिल्‍ली के सरकारी स्‍कूलों ने रिकॉर्ड बनाया है। दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 98 प्रतिशत बच्‍चे पास हुए हैं जो अपने आप में नया रिकॉर्ड है। साथ ही दिल्ली ने दूसरे राज्यों के सरकारी स्कूलों के लिए भी एक संदेश दे दिया है कि जब यहां सरकारी स्कूलों में ये रिकॉर्ड बन सकते हैं तो आप भी ये कर सकते हैं।

 

पढ़ें- ‘सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं’ सचिन पायलट ने किया ट्वीट, ऐसा कहने वाले…

दिल्ली के सरकारी स्कूल की बात करें तो प्रतिभा विकास विद्यालय सूरजमल विहार का रिजल्ट 100 रहा है। यहां दो विषय में 100-100 नंबर सहित 98.4 प्रतिशत अंक के साथ कॉमर्स की छात्रा ज्योतिर्मयी ने स्कूल में टॉप किया है। पिछले साल भी इसी स्कूल की छात्रा ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों में कॉमर्स स्ट्रीम में टॉप किया था।

पढ़ें- देश में बीते 24 घंटे में 29,429 कोरोना पॉजिटिव मिले, 582 ने तोड़ा द…

केजरीवाल ने कहा कि दिल्‍ली में प्राइवेट स्‍कूलों का रिजल्‍ट 92.2% रहा है। उन्‍होंने बताया कि 916 सरकारी स्‍कूलों में से 396 ऐसे रहे जहां 12वीं में सारे बच्‍चे पास हुए हैं। केजरीवाल सरकार ने दिल्‍ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने से लेकर अबतक के रिजल्‍ट्स के आंकड़े गिनाते हुए कहा कि नतीजे लगातार सुधर रहे हैं।

पढ़ें- सीबीएसई 10वीं के नतीजे घोषित, ऐसे देख सकते हैं रिजल्ट

2016 में दिल्‍ली का रिजल्‍ट 88.9% थे, 2018 में 90% बच्‍चे पास हुए। 2019 में दिल्‍ली के 94% बच्‍चे सफल रहे जबकि 2020 में 98 प्रतिशत। केजरीवाल ने कहा कि एक जमाना था जब कहते थे कि सरकारी स्‍कूल बहुत खराब होते हैं। उन्‍होंने कहा कि ‘हमारी सरकार ने सरकारी स्‍कूलों की सूरत ही बदल गई है।’ उन्‍होंने कहा कि ‘बच्‍चों ने नतीजों से साबित कर दिया है कि हम किसी से कम नहीं।’ सीएम ने कहा कि अब सरकारी स्‍कूलों के टीचर्स प्राइवेट स्‍कूलों से किसी मायने में कम नहीं हैं।

पढ़ें- राजस्थान में विधायक की कार रोककर पुलिस ने निकाल ली चाबी.. वीडियो हो..

शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने अपने विभाग में हुए कामकाज गिनाए और फिर आंकड़ों पर बात की। उन्‍होंने कहा कि दिल्‍ली सरकार के प्रतिभा विद्यालयों में 99.92% रिजल्‍ट रहा है। 916 सरकारी स्‍कूलों में से 897 स्‍कूल में 90 पर्सेंट से ज्‍यादा पास हुए हैं। इस बार 396 स्‍कूल 100 पर्सेंट रिजल्‍ट वाले हैं जबकि पिछले साल इनकी संख्‍या 203 थी। इवनिंग क्‍लासेज का रिजल्‍ट लास्‍ट ईयर जहां 89.67 पर्सेंट था, वहीं इस साल 96.59% हो गया है। दिल्‍ली एजुकेशन का क्‍वालिटी इंडेक्‍स 2018 में 291 था, 2019 में 306 और इस बार 341 तक पहुंच गया है।

पढ़ें- देश भर में फिर से लागू किया जाएगा लॉकडाउन? जानिए स्वास्थ्य मंत्रालय..

आपको बता दें केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में सरकारी स्कूलों की सूरत ही बदल कर रख दी है। स्कूलों को आप देखेंगे तो इसके सामने निजी स्कूल फेल हैं। साफ-सफाई, पढ़ाई और व्यवस्थाओं का खास ध्यान रखा गया है। स्कूल का हर कोना साफ सुथरा और वेल फर्निस्ड नजर आएगा। साथ ही पढ़ाई भी हाईटेक होने से रिजल्ट आपके सामने है।