Today News and LIVE Update 30 November। Image Credit: ANI
रायपुर - छत्तीसगढ़ में पंचायत और निकाय चुनाव एक साथ कराने की है तैयारी...
Bjp की मैराथन बैठक जारी, कोर ग्रुप के बाद विधायक सांसदों की बैठक शुरू
कोर ग्रुप की बैठक में वन नेशन वन इलेक्शन पर हुई चर्चा
आगामी नगरीय निकाय और त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव को वन नेशन वन इलेक्शन की तर्ज पर कराने हुई चर्चा
कोर ग्रुप के सदस्यों ने भी जताई सहमति
रायपुर: PWD के 62 EE का तबादला
PL पैकरा, कार्यपालन अभियंता, PWD सारंगढ़
मधेश्वर प्रसाद, कार्यपालन अभियंता, PWD बीजापुर
DK चंदेल, कार्यपालन अभियंता, PWD बेमेतरा
ललित कुमार भोई, कार्यपालन अभियंता, PWD नारायणपुर
हरनारायण पात्र,कार्यपालन अभियंता, PWD सुकमा
मोहन राम भगत, कार्यपालन अभियंता, PWD रामानुजगंज
गोविंद अहिरवार, कार्यपालन अभियंता, PWD रायपुर
नितेश तिवारी, कार्यपालन अभियंता, PWD बिलासपुर
अमित कश्यप, कार्यपालन अभियंता, PWD रायगढ़
रामधार ताम्ब्रे, कार्यपालन अभियंता, PWD अंबिकापुर
अंबिकापुर-
4 पुलिसकर्मी किए गए लाइन अटैच
सीतापुर में नाइट पेट्रोलिंग के दौरान की थी मारपीट
स्थानीय दुकानदारों और शराब दुकान के कर्मचारियों से की थी मारपीट
1 ASI, 1 हेड कांस्टेबल, 2 आरक्षक लाइन अटैच
IBC 24 ने प्रमुखता से दिखाई थी खबर
रायपुर : नगरीय निकाय व त्रि स्तरीय चुनाव पर Bjp की संभाग स्तरीय बैठक खत्म।
उप मुख्यमंत्री अरुण ने दी जानकारी
कहा -
आज बीजेपी के बस्तर सरगुजा बिलासपुर तीन संभाग के सभी सांसद विधायक, संभाग पदाधिकारियों के साथ विस्तृत बैठक हुई,
नगरीय निकाय - त्रि स्तरीय चुनाव पर चर्चा हुई,
राज्य में विष्णु देव साय की सरकार में मोदी की गारंटी को पूरा किया है,
11 महीने में को काम किया उसको जनता तक के लेकर जाएंगे,
गांव व शहरों की विकास अवरूद्ध हो गई थी,
गांवों और शहरों में हुए विकास के काम को जनता तक लेकर जाएंगे,
नगरीय निकाय व त्रि स्तरीय चुनाव में बीजेपी की परचम लहराएगी।
इंदौर : बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेन्द्र कृष्ण शाष्त्री का बड़ा बयान
भारत देश में 100 करोड़ हिंदुओ में 1 करोड़ कट्टर हिन्दू चाहिए जो अपनी सँस्कृति को बचाए रखें,
Ai के बाद Hi की जरूरत है भारत मे , हिन्दू इंटेलिजेंट , इंटलेक्चुअल
देश में भेदभाव और छुआ छुत के मुक्त एक क्रांति खड़ी हो रही है
यूनिटी ऑफ पावर इसलिए हिन्दू एक होगा ,
पुनः स्थापना हिंदुत्व की हो तब तक यात्रा जारी रखेंगे ।
रांची, झारखंड: भाजपा नेता अमर कुमार बाउरी ने राज्य में पार्टी की समीक्षा बैठक पर कहा, "समीक्षा बैठक में सभी मुद्दे उठाए गए हैं, विश्लेषण चल रहा है, सभी चीजों की समीक्षा की जाएगी और फिर हम किसी निष्कर्ष पर पहुंचेंगे। इस बार हम निराश हैं लेकिन हम पूरी ताकत से झारखंड के लिए लड़ेंगे... यह उनके(JMM) वादों और योजनाओं के कारण हुआ... निश्चित रूप से लोग हमारे साथ थे, इसलिए हमारा वोट प्रतिशत बढ़ा है। हम हारे हैं, लोगों ने जनादेश दिया है। लोगों ने सरकार चुनी है, हम इस सरकार को शुभकामनाएं देते हैं।"
#WATCH रांची, झारखंड: भाजपा नेता अमर कुमार बाउरी ने राज्य में पार्टी की समीक्षा बैठक पर कहा, "समीक्षा बैठक में सभी मुद्दे उठाए गए हैं, विश्लेषण चल रहा है, सभी चीजों की समीक्षा की जाएगी और फिर हम किसी निष्कर्ष पर पहुंचेंगे। इस बार हम निराश हैं लेकिन हम पूरी ताकत से झारखंड के लिए… pic.twitter.com/av3kmestqQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2024
बिहार: गायक और संगीतकार कैलाश खेर ने कहा, "बिहार एक ऐतिहासिक नगरी है, भगवान की धरती है... यहां उत्सव मनाने वाले लोग रहते हैं, यहां के लोग जीवन जीना जानते हैं। सोनपुर मेला बहुत ही पौराणिक मेला है... आज वहां हमारा लाइव कॉन्सर्ट होगा, हम उसके लिए ही आए हैं।"
#WATCH बिहार: गायक और संगीतकार कैलाश खेर ने कहा, "बिहार एक ऐतिहासिक नगरी है, भगवान की धरती है... यहां उत्सव मनाने वाले लोग रहते हैं, यहां के लोग जीवन जीना जानते हैं। सोनपुर मेला बहुत ही पौराणिक मेला है... आज वहां हमारा लाइव कॉन्सर्ट होगा, हम उसके लिए ही आए हैं।" pic.twitter.com/8soJbsiH3x
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2024
जबलपुर
विश्व हिंदू परिषद के विरोध प्रदर्शन में हंगामा
एक युवक के अपशब्द कहे जाने पर हंगामा
विहिप कार्यकर्ताओं ने युवक को पीटा
बीच बचाव के दौरान पुलिस कर्मियों से भी हाथापाई
युवक को ओमती थाना पुलिस ने लिया हिरासत में
बांग्लादेश में गिरफ्तार हिन्दू संत चिन्मयानंद की रिहाई की मांग पर था विरोध
मनेंद्रगढ़: व्यापारी के साथ हुई कार्रवाई का मामला
व्यापारी फिर से पहुंचे सिटी कोतवाली
ADSP अशोक वाडेगांवकर से कर रहे बात
बंद कमरे में व्यापारियों के प्रतिनिधि से हो रही चर्चा
बड़ी संख्या में व्यापारी हैं मौजूद
बातचीत के बाद नहीं बनी कोई बात
बीते कल दुकानदार और तहसीलदार में हुआ था विवाद
भोपाल....
एडीजी पंकज श्रीवास्तव का हुआ प्रमोशन....
डीजीपी सुधीर सक्सेना के रिटायर होने के बाद हुए प्रमोशन....
स्पेशल डीजी बनाए गए पंकज कुमार श्रीवास्तव....
एसटीएफ के नए स्पेशल डीजी बने पंकज कुमार श्रीवास्तव...
गृह विभाग ने जारी किया आदेश...
निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर BJP की बैठक शुरू
कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में चल रही है बैठक
बैठक में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय हुए शामिल
बैठक में कई मंत्री और विधायक भी हुए शामिल
BJP प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन और संगठन पदाधिकारी मौजूद
भुवनेश्वर, ओडिशा: भाजपा सांसद और वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 पर संयुक्त संसदीय समिति की सदस्य अपराजिता सारंगी ने कहा, "हर बार जब वक्फ संशोधन विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति की बैठक होती है और विपक्षी नेता हंगामा करते हैं…सरकार के पास हर एक प्रस्तावित संशोधन के लिए कोई न कोई कारण है..."
#WATCH भुवनेश्वर, ओडिशा: भाजपा सांसद और वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 पर संयुक्त संसदीय समिति की सदस्य अपराजिता सारंगी ने कहा, "हर बार जब वक्फ संशोधन विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति की बैठक होती है और विपक्षी नेता हंगामा करते हैं…सरकार के पास हर एक प्रस्तावित संशोधन के लिए कोई न कोई… pic.twitter.com/g9NazVqI5m
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2024
केशकाल: कुख्यात गांजा तस्कर सुब्रत रॉय गिरफ्तार
आरोपी 6 माह से मामले में चल रहा था फरार
फरसगांव पुलिस ने 24 किलो गांजा के साथ किया गिरफ्तार
आरोपी पर UP और आंध्रप्रदेश में दर्ज हैं आपराधिक रिकॉर्ड
SDOP अनिल विश्वकर्मा ने PC कर किया खुलासा
86 दिनों में छत्तीसगढ़ BJP ने 60 लाख सदस्य बनाए
BJP सदस्यता अभियान के प्रभारी अनुराग सिंहदेव ने कहा
95% विधायकों ने 10 हजार का लक्ष्य पूरा किया
50% सांसदों ने 20 हजार का लक्ष्य पूरा किया है
15 लाख ऑफलाइन और 45 लाख सदस्य ऑनलाइन बनाए गए
3000+ सदस्य बनाने वालों का प्रदेशस्तरीय सम्मान होगा
मुख्यमंत्री और संगठन पदाधिकारी के साथ लंच करेंगे
जबलपुर- किसान आंदोलन में शामिल होने से रोकने सामाजिक कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी मामला
HC ने राज्य सरकार और SP जबलपुर को जारी किए नोटिस
अवैध गिरफ्तारी की जांच और क्षतिपूर्ति की मांग पर मांगा जवाब
फरवरी 2024 में जबलपुर पुलिस ने सामाजिक कार्यकर्ताओं को किया था गिरफ्तार
13 फरवरी को दिल्ली किसान आंदोलन में जाने से रोकने 2 दिन जेल में रखा था कैद।
वाराणसी: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी (सपा) प्रतिनिधिमंडल के संभल दौरे पर कहा, "वे वहां राजनीतिक पर्यटन के लिए जा रहे हैं, हम वहां हर स्थिति में कानून-व्यवस्था बनाए रखेंगे।"
#WATCH वाराणसी: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी (सपा) प्रतिनिधिमंडल के संभल दौरे पर कहा, "वे वहां राजनीतिक पर्यटन के लिए जा रहे हैं, हम वहां हर स्थिति में कानून-व्यवस्था बनाए रखेंगे।" pic.twitter.com/sJJVWhL9BU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2024
अहमदाबाद | गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अहमदाबाद नगर निगम द्वारा आयोजित साबरमती रिवरफ्रंट पर 'अहमदाबाद अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक महोत्सव 2024' का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने डिजिटल भुगतान के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिखी गई 'एग्जाम वॉरियर्स' समेत 4 किताबें खरीदीं।
अहमदाबाद | गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अहमदाबाद नगर निगम द्वारा आयोजित साबरमती रिवरफ्रंट पर 'अहमदाबाद अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक महोत्सव 2024' का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने डिजिटल भुगतान के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिखी गई 'एग्जाम वॉरियर्स' समेत 4 किताबें… pic.twitter.com/oDpZgWNJDr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2024
भोपाल
महिला डॉक्टर के डिजिटल अरेस्ट मामले में खुलासा...
पाकिस्तान से किया था ठग ने डॉक्टर दंपति के मोबाइल पर फोन...
10.50 लाख रुपए चेक के माध्यम से ठग ने निकाले...
केरल और महाराष्ट्र में निकाला गया पैसा...
भोपाल साइबर पुलिस की टीम जल्द होगी महाराष्ट्र और केरल के लिए रवाना...
भोपाल क्राइम ब्रांच कर रही मामले में कर FIR दर्ज...
अवधपुरी में डॉ. रागनी मिश्रा को 3 दिन ठगों ने किया था डिजिटल अरेस्ट...
भाजपा संगठन चुनाव को लेकर बैठक खत्म
बैठक में मंडल और जिला चुनाव पर हुई चर्चा
BJP संगठन चुनाव प्रभारी खूबचंद पारख ने कहा
संगठन चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा की गई
चुनाव के संबंध में दिशा-निर्देश दिए गए हैं
बूथ स्तर पर चुनाव 5 दिसंबर तक पूर्ण होगा
30 दिसंबर तक BJP जिलाध्यक्ष का चुनाव पूर्ण होगा
जबलपुर- ओंकारेश्वर बांध प्रभावितों पर HC का फैसला
प्रभावित किसानों के वयस्क बेटों को भी मुआवज़ा देने पर निर्णय ले सरकार
HC ने राज्य सरकार को मुआवजे पर 2 माह में निर्णय लेने के दिए आदेश
बांध प्रभावित किसानों के बेटों को भूमिहीन प्रभावितों के बराबर मुआवजे की थी मांग
नर्मदा बचाओ आंदोलन ने HC में दायर की थी याचिका।
जबलपुर- मऊगंज स्थित देवरा महादेवन मंदिर अतिक्रमण विवाद मामला
HC ने राज्य सरकार और BJP विधायक प्रदीप पटेल को जारी किए नोटिस
आईजी रीवा, एसपी मऊगंज को भी नोटिस जारी कर मांगा जवाब
HC ने विवादित अतिक्रमण स्थल पर यथास्थिति बनाने के दिए आदेश
कोर्ट के स्टे के बावजूद मऊगंज विधायक के दबाव में विवादित अतिक्रमण हटाने का है मामला
समुदाय विशेष के लोगों पर है मन्दिर की ज़मीन पर अतिक्रमण का आरोप
HC ने दो हफ्ते बाद तय की अगली सुनवाई।
भिलाई-
बोरिया मार्केट में बन रहे शौचालय का विरोध
विरोध करने पहुंचे बजरंग दल के कार्यकर्ता
मंदिर और सिख समाज के सत्संग घर के बगल में बन रहा शौचालय
विरोध पर निगम ने चीफ इंजीनियर से कराया स्थल का सर्वे
बीएसपी ने चिन्हित कर दी है जमीन
धमतरी-
NH 30 मरौद टोल नाका पर NSUI का प्रदर्शन
NSUI के कार्यकर्ताओं ने किया टोल का घेराव
धमतरी पासिंग गाड़ियों को निःशुल्क करने की मांग
स्थानीय लोगों को रोजगार देने की भी मांग
लोगों से दुर्व्यवहार करने के विरोध में प्रदर्शन
बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात
NSUI के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय मौजूद
खरगोन -
तेज रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित होकर पलटी
हादसे में 4 लोगों की मौके पर मौत
मृतकों में 3 महिला और एक बच्चा शामिल
हादसे में 24 से ज्यादा यात्रा हुए घायल
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
बस के नीचे दबे लोगों का किया जा रहा रेस्क्यू
खरगोन से अलीराजपुर जा रही थी यात्री बस
सेगांव पुलिस चौकी क्षेत्र के जिरातपुरा फाटे की घटना
उज्जैन-
BJP के पूर्व विधायक बहादुर सिंह चौहान के साथ मारपीट का मामला
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस कंट्रोल रूम का किया घेराव
कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज करने के विरोध में घेराव
कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर झूठा प्रकरण दर्ज करने का आरोप
पूर्व विधायक के साथ मारपीट मामले में 30 पर किया गया है मामला दर्ज
कांग्रेस के 10 से 12 कार्यकर्ताओं को बनाया गया है आरोपी
तराना विधायक, महिदपुर विधायक सहित पदाधिकारी मौजूद
महिदपुर थाना क्षेत्र की घटना
रायसेन-
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे रायसेन
दिशा समिति की बैठक में हुए शामिल
केंद्र की योजनाओं की कर रहे समीक्षा
स्वास्थ्य राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल मौजूद
विधायक सुरेंद्र पटवा सांची, विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी
कलेक्टर एसपी सहित सभी अधिकारी भी मौजूद
बस्तर -
शहीद महेन्द्र कर्मा यूनिवर्सिटी में हंगामा...
कार्यपरिषद की बैठक का NSUI छात्र कर रहे विरोध,
कुलपति को यूनिवर्सिटी में प्रवेश करने से रोका..
.जब तक मांग पूरी नही होती तब तक प्रवेश करने से रोका...
एन एस यु आई फीस बढ़ोतरी को लेकर कर रही है विरोध...
कार्यपरिषद की बैठक में परीक्षा शुल्क वृद्धि पर होनी थी चर्चा
.. कुलपति ने एसपी से फोर्स बढ़ाने की मांग की... पुलिस व एनएसयूआई छात्रों के बीच जम कर हुई झूमाझटकी...
आगरा-
ढोल नगाड़ों के साथ अपराधी की संपत्ति कुर्क करने पहुंची पुलिस
अपराधी की एक करोड़ की संपत्ति पुलिस ने की कुर्क
हरिपर्वत से 299/24 गैंगस्टर एक्ट में नामजद था अपराधी इमरान
गैंग के साथ मिलकर कई अपराध कर अर्जित की थी संपत्ति
धारा 14 ए तहत यूपी गैंगस्टर एक्ट में दो मंजिला मकान कुर्क
डीसीपी सिटी सूरज राय के नेतृत्व में हुई कुर्की की कार्रवाई
थाना कोतवाली क्षेत्र का मामला।
दिल्ली: कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा, "घटनाक्रम बहुत गंभीर है। माहौल बिगाड़ने की राजनीति, एक पक्ष को आतंकित करने की राजनीति वो लोकतंत्र में स्वीकार नहीं कर सकते...संभल ही नहीं अब ये हर मस्जिद में कहीं-कहीं मंदिर ढूंढने लग गए हैं...सांप्रदायिक ध्रुवीकरण देश के लिए अच्छा नहीं है।"
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा, "घटनाक्रम बहुत गंभीर है। माहौल बिगाड़ने की राजनीति, एक पक्ष को आतंकित करने की राजनीति वो लोकतंत्र में स्वीकार नहीं कर सकते...संभल ही नहीं अब ये हर मस्जिद में कहीं-कहीं मंदिर ढूंढने लग गए हैं...सांप्रदायिक ध्रुवीकरण देश के लिए अच्छा… pic.twitter.com/4LmunJ8dUl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2024
मुंबई: एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार के बयान पर महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा, "जब शरद पवार ने 2017 में चुनाव जीता था, तो उन्होंने ईवीएम की कार्यप्रणाली की सराहना की थी... 2014 में, जब उनकी बेटी एनसीपी (एससीपी) सांसद सुप्रिया सुले और अन्य सांसदों ने (लोकसभा) चुनाव जीता था, तब भी उन्होंने (ईवीएम के बारे में) कुछ नहीं कहा था... जनता ने (महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में) महयुति सरकार के कामकाज पर भरोसा जताया है... एनसीपी-एससीपी, शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता इन पार्टियों के साथ नहीं रहना चाहते हैं और भाजपा, शिवसेना और एनसीपी में शामिल होना चाहते हैं... वह झूठ बोल रहे हैं... उन्हें इस हार से कुछ सीखना चाहिए..."
#WATCH | Mumbai: On the statement of NCP-SCP chief Sharad Pawar, Maharashtra BJP chief Chandrashekhar Bawankule says, "When Sharad Pawar won the elections in 2017, he appreciated the working of EVM...In 2014, when his daughter NCP (SCP) MP Supriya Sule and other MPs won the (Lok… pic.twitter.com/ZKiD8ZNsjj
— ANI (@ANI) November 30, 2024
हटा-
बहुचर्चित देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड में सुनवाई आज
कोर्ट के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात
देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड में आ सकता है फैसला
15 मार्च 19 को कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया की हुई थी हत्या
पथरिया की पूर्व विधायक रामबाई सिंह सहित 24 लोगों पर है आरोप
पूर्व विधायक, पति ,देवर, हटा जनपद अध्यक्ष इंद्रपाल पटेल पर आरोप
चुनाव आयोग ने 3 दिसंबर, 2024 को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) प्रतिनिधिमंडल को आमंत्रित किया है। ECI ने INC की सभी वैध चिंताओं की समीक्षा करने और उन्हें व्यक्तिगत रूप से सुनने के बाद लिखित जवाब देने का आश्वासन दिया है। INC को अपने अंतरिम जवाब में ECI ने राजनीतिक दलों की भागीदारी के साथ पारदर्शी मतदाता सूची अद्यतन प्रक्रिया को दोहराया है। आयोग ने अभी भी INC को उसकी सभी वैध चिंताओं की आगे की समीक्षा का आश्वासन दिया है: ECI
कोझिकोड, केरल: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा हवाई अड्डे पर पहुंचे। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वायनाड जाएंगे, जहां वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
सिंधिया के विजयपुर उपचुनाव में नहीं जाने वाले बयान पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की प्रतिक्रिया
ये बीजेपी का निजी मामला है
सिंधिया जी को वहां कितना सम्मान मिल रहा है इसका सिंधिया जी को खुद मंथन करना चाहिए
शीतकालीन सत्र में श्वेत पत्र को लेकर सिंघार ने कहा कि सरकार हर मुद्दे पर विफल रही है चाहे किसानों का मुद्दा हो, चाहे फसल का मुद्दा हो, चाहे खाद का मामला हो, चाहे बेरोजगारी का मामला इसलिए कांग्रेस की तरफ से हम श्वेत पत्र लेकर आयेंगे
नर्मदापुरम
राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के पूर्व अध्यक्ष ने लगाया बड़ा आरोप
सोशल मीडिया X पर प्रियंक कानूनगो ने लिखा
इटारसी में संचालित एक मिशनरी संस्थान पर लगाया आरोप
यौन शोषण के माध्यम से किया जा रहा है धर्म परिवर्तन का षड़यंत्र
नाबालिक के साथ दुष्कर्म के मामले में नहीं कराई गई थी FIR
क्योंकि उनका उद्देश्य धर्मांतरण था
मिलीभगत के कारण संस्था ने FIR नहीं लिखवाई
28 अक्टूबर को नर्मदापुरम में हिंदू संगठनों ने किया था प्रदर्शन
प्रदर्शन के बाद संस्था की कर्मचारी पर हुई थी FIR,पर संस्था के ऊपर कार्रवाई नहीं हुई
Today News and LIVE Update 30 November : रायसेन, मध्य प्रदेश: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “हम अपनी लाडली बहनों के साथ हैं, यह खुशी की बात है कि सभी बहनें केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठा रही हैं… उन्हें केंद्र सरकार की लखपति दीदी योजना का लाभ मिल रहा है… हमने संकल्प लिया है कि रायसेन में कोई भी दीदी ऐसी न रहे जो आजीविका मिशन से न जुड़ी हों… जो बहनें अभी तक स्व-सहायता समूहों से नहीं जुड़ी हैं उन्हें इसमें जोड़ा जाएगा ताकि सभी की आजीविका बढ़े। हमारा संकल्प है कि हर दीदी लखपति बनेगी और कोई भी गरीब नहीं रहेगा।”
#WATCH रायसेन, मध्य प्रदेश: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “हम अपनी लाडली बहनों के साथ हैं, यह खुशी की बात है कि सभी बहनें केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठा रही हैं… उन्हें केंद्र सरकार की लखपति दीदी योजना का लाभ मिल रहा है… हमने संकल्प लिया है कि… pic.twitter.com/d3Jc6a5uhE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2024
Today News and LIVE Update 30 November : वायनाड, केरल: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “वायनाड के लोगों में दूसरों में विश्वास भरने की ताकत है… 5 साल पहले आपने मुझे अपना नया सांसद चुना था और अब मेरी बहन यहां की नई सांसद है… हम दोनों ने शपथ लेते समय एक ही बातें कही थी और जब मैं सोच रहा था कि वह इस मुकाम तक कैसे पहुंची जहां वह शपथ ले रही है तो मुझे एहसास हुआ कि यह वायनाड के लोगों की भावना है जिसने उसे यहां तक पहुंचाया है…”
#WATCH वायनाड, केरल: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “वायनाड के लोगों में दूसरों में विश्वास भरने की ताकत है… 5 साल पहले आपने मुझे अपना नया सांसद चुना था और अब मेरी बहन यहां की नई सांसद है… हम दोनों ने शपथ लेते समय एक ही बातें कही थी और जब मैं… pic.twitter.com/JaDFqTlYXm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2024
ओडिशा के तीन दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पुलिस महानिदेशकों और पुलिस महानिरीक्षकों के अखिल भारतीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए 29 नवंबर से ओडिशा के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। यहां उन्होंने अखिल भारतीय पुलिस महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस सम्मेलन में भारत के आंतरिक सुरक्षा तंत्र को और मजबूत बनाने पर व्यापक विचार-विमर्श किया गया।
सांसद बनने के बाद प्रियंका गांधी का पहला वायनाड दौरा: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की सांसद के रूप में लोकसभा में एंट्री हो गई है। उन्होंने बाते दिन केरल के वायनाड से सांसद के रूप में शपथ लिया। वहीं, अब प्रियंका गांधी शनिवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र वायनाड का दौरा करेंगी। जहां वह अपने भाई और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ मिलकर एक जनसभा को संबोधित करेंगी।
पुडुचेरी के पास आज टकरा सकता है चक्रवाती तूफान फेंगल: साउथ-वेस्ट बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना डीप डिप्रेशन शुक्रवार दोपहर चक्रवाती तूफान में बदल गया। यह शनिवार शाम तक पुडुचेरी के कराईकल और तमिलनाडु के महाबलीपुरम जिले के बीच समुद्र तट से टकराएगा। मौसम विभाग के मुताबिक, इस दौरान 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। तमिलनाडु और पुडुचेरी के कुछ इलाकों में भारी बारिश की भी आशंका है।
रायपुर - छत्तीसगढ़ में पंचायत और निकाय चुनाव एक साथ कराने की है तैयारी...
Bjp की मैराथन बैठक जारी, कोर ग्रुप के बाद विधायक सांसदों की बैठक शुरू
कोर ग्रुप की बैठक में वन नेशन वन इलेक्शन पर हुई चर्चा
आगामी नगरीय निकाय और त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव को वन नेशन वन इलेक्शन की तर्ज पर कराने हुई चर्चा
कोर ग्रुप के सदस्यों ने भी जताई सहमति
रायपुर: PWD के 62 EE का तबादला
PL पैकरा, कार्यपालन अभियंता, PWD सारंगढ़
मधेश्वर प्रसाद, कार्यपालन अभियंता, PWD बीजापुर
DK चंदेल, कार्यपालन अभियंता, PWD बेमेतरा
ललित कुमार भोई, कार्यपालन अभियंता, PWD नारायणपुर
हरनारायण पात्र,कार्यपालन अभियंता, PWD सुकमा
मोहन राम भगत, कार्यपालन अभियंता, PWD रामानुजगंज
गोविंद अहिरवार, कार्यपालन अभियंता, PWD रायपुर
नितेश तिवारी, कार्यपालन अभियंता, PWD बिलासपुर
अमित कश्यप, कार्यपालन अभियंता, PWD रायगढ़
रामधार ताम्ब्रे, कार्यपालन अभियंता, PWD अंबिकापुर
अंबिकापुर-
4 पुलिसकर्मी किए गए लाइन अटैच
सीतापुर में नाइट पेट्रोलिंग के दौरान की थी मारपीट
स्थानीय दुकानदारों और शराब दुकान के कर्मचारियों से की थी मारपीट
1 ASI, 1 हेड कांस्टेबल, 2 आरक्षक लाइन अटैच
IBC 24 ने प्रमुखता से दिखाई थी खबर
रायपुर : नगरीय निकाय व त्रि स्तरीय चुनाव पर Bjp की संभाग स्तरीय बैठक खत्म।
उप मुख्यमंत्री अरुण ने दी जानकारी
कहा -
आज बीजेपी के बस्तर सरगुजा बिलासपुर तीन संभाग के सभी सांसद विधायक, संभाग पदाधिकारियों के साथ विस्तृत बैठक हुई,
नगरीय निकाय - त्रि स्तरीय चुनाव पर चर्चा हुई,
राज्य में विष्णु देव साय की सरकार में मोदी की गारंटी को पूरा किया है,
11 महीने में को काम किया उसको जनता तक के लेकर जाएंगे,
गांव व शहरों की विकास अवरूद्ध हो गई थी,
गांवों और शहरों में हुए विकास के काम को जनता तक लेकर जाएंगे,
नगरीय निकाय व त्रि स्तरीय चुनाव में बीजेपी की परचम लहराएगी।
इंदौर : बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेन्द्र कृष्ण शाष्त्री का बड़ा बयान
भारत देश में 100 करोड़ हिंदुओ में 1 करोड़ कट्टर हिन्दू चाहिए जो अपनी सँस्कृति को बचाए रखें,
Ai के बाद Hi की जरूरत है भारत मे , हिन्दू इंटेलिजेंट , इंटलेक्चुअल
देश में भेदभाव और छुआ छुत के मुक्त एक क्रांति खड़ी हो रही है
यूनिटी ऑफ पावर इसलिए हिन्दू एक होगा ,
पुनः स्थापना हिंदुत्व की हो तब तक यात्रा जारी रखेंगे ।
रांची, झारखंड: भाजपा नेता अमर कुमार बाउरी ने राज्य में पार्टी की समीक्षा बैठक पर कहा, "समीक्षा बैठक में सभी मुद्दे उठाए गए हैं, विश्लेषण चल रहा है, सभी चीजों की समीक्षा की जाएगी और फिर हम किसी निष्कर्ष पर पहुंचेंगे। इस बार हम निराश हैं लेकिन हम पूरी ताकत से झारखंड के लिए लड़ेंगे... यह उनके(JMM) वादों और योजनाओं के कारण हुआ... निश्चित रूप से लोग हमारे साथ थे, इसलिए हमारा वोट प्रतिशत बढ़ा है। हम हारे हैं, लोगों ने जनादेश दिया है। लोगों ने सरकार चुनी है, हम इस सरकार को शुभकामनाएं देते हैं।"
#WATCH रांची, झारखंड: भाजपा नेता अमर कुमार बाउरी ने राज्य में पार्टी की समीक्षा बैठक पर कहा, "समीक्षा बैठक में सभी मुद्दे उठाए गए हैं, विश्लेषण चल रहा है, सभी चीजों की समीक्षा की जाएगी और फिर हम किसी निष्कर्ष पर पहुंचेंगे। इस बार हम निराश हैं लेकिन हम पूरी ताकत से झारखंड के लिए… pic.twitter.com/av3kmestqQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2024
बिहार: गायक और संगीतकार कैलाश खेर ने कहा, "बिहार एक ऐतिहासिक नगरी है, भगवान की धरती है... यहां उत्सव मनाने वाले लोग रहते हैं, यहां के लोग जीवन जीना जानते हैं। सोनपुर मेला बहुत ही पौराणिक मेला है... आज वहां हमारा लाइव कॉन्सर्ट होगा, हम उसके लिए ही आए हैं।"
#WATCH बिहार: गायक और संगीतकार कैलाश खेर ने कहा, "बिहार एक ऐतिहासिक नगरी है, भगवान की धरती है... यहां उत्सव मनाने वाले लोग रहते हैं, यहां के लोग जीवन जीना जानते हैं। सोनपुर मेला बहुत ही पौराणिक मेला है... आज वहां हमारा लाइव कॉन्सर्ट होगा, हम उसके लिए ही आए हैं।" pic.twitter.com/8soJbsiH3x
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2024
जबलपुर
विश्व हिंदू परिषद के विरोध प्रदर्शन में हंगामा
एक युवक के अपशब्द कहे जाने पर हंगामा
विहिप कार्यकर्ताओं ने युवक को पीटा
बीच बचाव के दौरान पुलिस कर्मियों से भी हाथापाई
युवक को ओमती थाना पुलिस ने लिया हिरासत में
बांग्लादेश में गिरफ्तार हिन्दू संत चिन्मयानंद की रिहाई की मांग पर था विरोध
मनेंद्रगढ़: व्यापारी के साथ हुई कार्रवाई का मामला
व्यापारी फिर से पहुंचे सिटी कोतवाली
ADSP अशोक वाडेगांवकर से कर रहे बात
बंद कमरे में व्यापारियों के प्रतिनिधि से हो रही चर्चा
बड़ी संख्या में व्यापारी हैं मौजूद
बातचीत के बाद नहीं बनी कोई बात
बीते कल दुकानदार और तहसीलदार में हुआ था विवाद
भोपाल....
एडीजी पंकज श्रीवास्तव का हुआ प्रमोशन....
डीजीपी सुधीर सक्सेना के रिटायर होने के बाद हुए प्रमोशन....
स्पेशल डीजी बनाए गए पंकज कुमार श्रीवास्तव....
एसटीएफ के नए स्पेशल डीजी बने पंकज कुमार श्रीवास्तव...
गृह विभाग ने जारी किया आदेश...
निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर BJP की बैठक शुरू
कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में चल रही है बैठक
बैठक में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय हुए शामिल
बैठक में कई मंत्री और विधायक भी हुए शामिल
BJP प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन और संगठन पदाधिकारी मौजूद
भुवनेश्वर, ओडिशा: भाजपा सांसद और वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 पर संयुक्त संसदीय समिति की सदस्य अपराजिता सारंगी ने कहा, "हर बार जब वक्फ संशोधन विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति की बैठक होती है और विपक्षी नेता हंगामा करते हैं…सरकार के पास हर एक प्रस्तावित संशोधन के लिए कोई न कोई कारण है..."
#WATCH भुवनेश्वर, ओडिशा: भाजपा सांसद और वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 पर संयुक्त संसदीय समिति की सदस्य अपराजिता सारंगी ने कहा, "हर बार जब वक्फ संशोधन विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति की बैठक होती है और विपक्षी नेता हंगामा करते हैं…सरकार के पास हर एक प्रस्तावित संशोधन के लिए कोई न कोई… pic.twitter.com/g9NazVqI5m
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2024
केशकाल: कुख्यात गांजा तस्कर सुब्रत रॉय गिरफ्तार
आरोपी 6 माह से मामले में चल रहा था फरार
फरसगांव पुलिस ने 24 किलो गांजा के साथ किया गिरफ्तार
आरोपी पर UP और आंध्रप्रदेश में दर्ज हैं आपराधिक रिकॉर्ड
SDOP अनिल विश्वकर्मा ने PC कर किया खुलासा
86 दिनों में छत्तीसगढ़ BJP ने 60 लाख सदस्य बनाए
BJP सदस्यता अभियान के प्रभारी अनुराग सिंहदेव ने कहा
95% विधायकों ने 10 हजार का लक्ष्य पूरा किया
50% सांसदों ने 20 हजार का लक्ष्य पूरा किया है
15 लाख ऑफलाइन और 45 लाख सदस्य ऑनलाइन बनाए गए
3000+ सदस्य बनाने वालों का प्रदेशस्तरीय सम्मान होगा
मुख्यमंत्री और संगठन पदाधिकारी के साथ लंच करेंगे
जबलपुर- किसान आंदोलन में शामिल होने से रोकने सामाजिक कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी मामला
HC ने राज्य सरकार और SP जबलपुर को जारी किए नोटिस
अवैध गिरफ्तारी की जांच और क्षतिपूर्ति की मांग पर मांगा जवाब
फरवरी 2024 में जबलपुर पुलिस ने सामाजिक कार्यकर्ताओं को किया था गिरफ्तार
13 फरवरी को दिल्ली किसान आंदोलन में जाने से रोकने 2 दिन जेल में रखा था कैद।
वाराणसी: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी (सपा) प्रतिनिधिमंडल के संभल दौरे पर कहा, "वे वहां राजनीतिक पर्यटन के लिए जा रहे हैं, हम वहां हर स्थिति में कानून-व्यवस्था बनाए रखेंगे।"
#WATCH वाराणसी: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी (सपा) प्रतिनिधिमंडल के संभल दौरे पर कहा, "वे वहां राजनीतिक पर्यटन के लिए जा रहे हैं, हम वहां हर स्थिति में कानून-व्यवस्था बनाए रखेंगे।" pic.twitter.com/sJJVWhL9BU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2024
अहमदाबाद | गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अहमदाबाद नगर निगम द्वारा आयोजित साबरमती रिवरफ्रंट पर 'अहमदाबाद अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक महोत्सव 2024' का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने डिजिटल भुगतान के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिखी गई 'एग्जाम वॉरियर्स' समेत 4 किताबें खरीदीं।
अहमदाबाद | गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अहमदाबाद नगर निगम द्वारा आयोजित साबरमती रिवरफ्रंट पर 'अहमदाबाद अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक महोत्सव 2024' का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने डिजिटल भुगतान के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिखी गई 'एग्जाम वॉरियर्स' समेत 4 किताबें… pic.twitter.com/oDpZgWNJDr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2024
भोपाल
महिला डॉक्टर के डिजिटल अरेस्ट मामले में खुलासा...
पाकिस्तान से किया था ठग ने डॉक्टर दंपति के मोबाइल पर फोन...
10.50 लाख रुपए चेक के माध्यम से ठग ने निकाले...
केरल और महाराष्ट्र में निकाला गया पैसा...
भोपाल साइबर पुलिस की टीम जल्द होगी महाराष्ट्र और केरल के लिए रवाना...
भोपाल क्राइम ब्रांच कर रही मामले में कर FIR दर्ज...
अवधपुरी में डॉ. रागनी मिश्रा को 3 दिन ठगों ने किया था डिजिटल अरेस्ट...
भाजपा संगठन चुनाव को लेकर बैठक खत्म
बैठक में मंडल और जिला चुनाव पर हुई चर्चा
BJP संगठन चुनाव प्रभारी खूबचंद पारख ने कहा
संगठन चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा की गई
चुनाव के संबंध में दिशा-निर्देश दिए गए हैं
बूथ स्तर पर चुनाव 5 दिसंबर तक पूर्ण होगा
30 दिसंबर तक BJP जिलाध्यक्ष का चुनाव पूर्ण होगा
जबलपुर- ओंकारेश्वर बांध प्रभावितों पर HC का फैसला
प्रभावित किसानों के वयस्क बेटों को भी मुआवज़ा देने पर निर्णय ले सरकार
HC ने राज्य सरकार को मुआवजे पर 2 माह में निर्णय लेने के दिए आदेश
बांध प्रभावित किसानों के बेटों को भूमिहीन प्रभावितों के बराबर मुआवजे की थी मांग
नर्मदा बचाओ आंदोलन ने HC में दायर की थी याचिका।
जबलपुर- मऊगंज स्थित देवरा महादेवन मंदिर अतिक्रमण विवाद मामला
HC ने राज्य सरकार और BJP विधायक प्रदीप पटेल को जारी किए नोटिस
आईजी रीवा, एसपी मऊगंज को भी नोटिस जारी कर मांगा जवाब
HC ने विवादित अतिक्रमण स्थल पर यथास्थिति बनाने के दिए आदेश
कोर्ट के स्टे के बावजूद मऊगंज विधायक के दबाव में विवादित अतिक्रमण हटाने का है मामला
समुदाय विशेष के लोगों पर है मन्दिर की ज़मीन पर अतिक्रमण का आरोप
HC ने दो हफ्ते बाद तय की अगली सुनवाई।
भिलाई-
बोरिया मार्केट में बन रहे शौचालय का विरोध
विरोध करने पहुंचे बजरंग दल के कार्यकर्ता
मंदिर और सिख समाज के सत्संग घर के बगल में बन रहा शौचालय
विरोध पर निगम ने चीफ इंजीनियर से कराया स्थल का सर्वे
बीएसपी ने चिन्हित कर दी है जमीन
धमतरी-
NH 30 मरौद टोल नाका पर NSUI का प्रदर्शन
NSUI के कार्यकर्ताओं ने किया टोल का घेराव
धमतरी पासिंग गाड़ियों को निःशुल्क करने की मांग
स्थानीय लोगों को रोजगार देने की भी मांग
लोगों से दुर्व्यवहार करने के विरोध में प्रदर्शन
बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात
NSUI के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय मौजूद
खरगोन -
तेज रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित होकर पलटी
हादसे में 4 लोगों की मौके पर मौत
मृतकों में 3 महिला और एक बच्चा शामिल
हादसे में 24 से ज्यादा यात्रा हुए घायल
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
बस के नीचे दबे लोगों का किया जा रहा रेस्क्यू
खरगोन से अलीराजपुर जा रही थी यात्री बस
सेगांव पुलिस चौकी क्षेत्र के जिरातपुरा फाटे की घटना
उज्जैन-
BJP के पूर्व विधायक बहादुर सिंह चौहान के साथ मारपीट का मामला
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस कंट्रोल रूम का किया घेराव
कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज करने के विरोध में घेराव
कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर झूठा प्रकरण दर्ज करने का आरोप
पूर्व विधायक के साथ मारपीट मामले में 30 पर किया गया है मामला दर्ज
कांग्रेस के 10 से 12 कार्यकर्ताओं को बनाया गया है आरोपी
तराना विधायक, महिदपुर विधायक सहित पदाधिकारी मौजूद
महिदपुर थाना क्षेत्र की घटना
रायसेन-
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे रायसेन
दिशा समिति की बैठक में हुए शामिल
केंद्र की योजनाओं की कर रहे समीक्षा
स्वास्थ्य राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल मौजूद
विधायक सुरेंद्र पटवा सांची, विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी
कलेक्टर एसपी सहित सभी अधिकारी भी मौजूद
बस्तर -
शहीद महेन्द्र कर्मा यूनिवर्सिटी में हंगामा...
कार्यपरिषद की बैठक का NSUI छात्र कर रहे विरोध,
कुलपति को यूनिवर्सिटी में प्रवेश करने से रोका..
.जब तक मांग पूरी नही होती तब तक प्रवेश करने से रोका...
एन एस यु आई फीस बढ़ोतरी को लेकर कर रही है विरोध...
कार्यपरिषद की बैठक में परीक्षा शुल्क वृद्धि पर होनी थी चर्चा
.. कुलपति ने एसपी से फोर्स बढ़ाने की मांग की... पुलिस व एनएसयूआई छात्रों के बीच जम कर हुई झूमाझटकी...
आगरा-
ढोल नगाड़ों के साथ अपराधी की संपत्ति कुर्क करने पहुंची पुलिस
अपराधी की एक करोड़ की संपत्ति पुलिस ने की कुर्क
हरिपर्वत से 299/24 गैंगस्टर एक्ट में नामजद था अपराधी इमरान
गैंग के साथ मिलकर कई अपराध कर अर्जित की थी संपत्ति
धारा 14 ए तहत यूपी गैंगस्टर एक्ट में दो मंजिला मकान कुर्क
डीसीपी सिटी सूरज राय के नेतृत्व में हुई कुर्की की कार्रवाई
थाना कोतवाली क्षेत्र का मामला।
दिल्ली: कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा, "घटनाक्रम बहुत गंभीर है। माहौल बिगाड़ने की राजनीति, एक पक्ष को आतंकित करने की राजनीति वो लोकतंत्र में स्वीकार नहीं कर सकते...संभल ही नहीं अब ये हर मस्जिद में कहीं-कहीं मंदिर ढूंढने लग गए हैं...सांप्रदायिक ध्रुवीकरण देश के लिए अच्छा नहीं है।"
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा, "घटनाक्रम बहुत गंभीर है। माहौल बिगाड़ने की राजनीति, एक पक्ष को आतंकित करने की राजनीति वो लोकतंत्र में स्वीकार नहीं कर सकते...संभल ही नहीं अब ये हर मस्जिद में कहीं-कहीं मंदिर ढूंढने लग गए हैं...सांप्रदायिक ध्रुवीकरण देश के लिए अच्छा… pic.twitter.com/4LmunJ8dUl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2024
मुंबई: एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार के बयान पर महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा, "जब शरद पवार ने 2017 में चुनाव जीता था, तो उन्होंने ईवीएम की कार्यप्रणाली की सराहना की थी... 2014 में, जब उनकी बेटी एनसीपी (एससीपी) सांसद सुप्रिया सुले और अन्य सांसदों ने (लोकसभा) चुनाव जीता था, तब भी उन्होंने (ईवीएम के बारे में) कुछ नहीं कहा था... जनता ने (महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में) महयुति सरकार के कामकाज पर भरोसा जताया है... एनसीपी-एससीपी, शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता इन पार्टियों के साथ नहीं रहना चाहते हैं और भाजपा, शिवसेना और एनसीपी में शामिल होना चाहते हैं... वह झूठ बोल रहे हैं... उन्हें इस हार से कुछ सीखना चाहिए..."
#WATCH | Mumbai: On the statement of NCP-SCP chief Sharad Pawar, Maharashtra BJP chief Chandrashekhar Bawankule says, "When Sharad Pawar won the elections in 2017, he appreciated the working of EVM...In 2014, when his daughter NCP (SCP) MP Supriya Sule and other MPs won the (Lok… pic.twitter.com/ZKiD8ZNsjj
— ANI (@ANI) November 30, 2024
हटा-
बहुचर्चित देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड में सुनवाई आज
कोर्ट के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात
देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड में आ सकता है फैसला
15 मार्च 19 को कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया की हुई थी हत्या
पथरिया की पूर्व विधायक रामबाई सिंह सहित 24 लोगों पर है आरोप
पूर्व विधायक, पति ,देवर, हटा जनपद अध्यक्ष इंद्रपाल पटेल पर आरोप
चुनाव आयोग ने 3 दिसंबर, 2024 को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) प्रतिनिधिमंडल को आमंत्रित किया है। ECI ने INC की सभी वैध चिंताओं की समीक्षा करने और उन्हें व्यक्तिगत रूप से सुनने के बाद लिखित जवाब देने का आश्वासन दिया है। INC को अपने अंतरिम जवाब में ECI ने राजनीतिक दलों की भागीदारी के साथ पारदर्शी मतदाता सूची अद्यतन प्रक्रिया को दोहराया है। आयोग ने अभी भी INC को उसकी सभी वैध चिंताओं की आगे की समीक्षा का आश्वासन दिया है: ECI
कोझिकोड, केरल: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा हवाई अड्डे पर पहुंचे। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वायनाड जाएंगे, जहां वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
सिंधिया के विजयपुर उपचुनाव में नहीं जाने वाले बयान पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की प्रतिक्रिया
ये बीजेपी का निजी मामला है
सिंधिया जी को वहां कितना सम्मान मिल रहा है इसका सिंधिया जी को खुद मंथन करना चाहिए
शीतकालीन सत्र में श्वेत पत्र को लेकर सिंघार ने कहा कि सरकार हर मुद्दे पर विफल रही है चाहे किसानों का मुद्दा हो, चाहे फसल का मुद्दा हो, चाहे खाद का मामला हो, चाहे बेरोजगारी का मामला इसलिए कांग्रेस की तरफ से हम श्वेत पत्र लेकर आयेंगे
नर्मदापुरम
राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के पूर्व अध्यक्ष ने लगाया बड़ा आरोप
सोशल मीडिया X पर प्रियंक कानूनगो ने लिखा
इटारसी में संचालित एक मिशनरी संस्थान पर लगाया आरोप
यौन शोषण के माध्यम से किया जा रहा है धर्म परिवर्तन का षड़यंत्र
नाबालिक के साथ दुष्कर्म के मामले में नहीं कराई गई थी FIR
क्योंकि उनका उद्देश्य धर्मांतरण था
मिलीभगत के कारण संस्था ने FIR नहीं लिखवाई
28 अक्टूबर को नर्मदापुरम में हिंदू संगठनों ने किया था प्रदर्शन
प्रदर्शन के बाद संस्था की कर्मचारी पर हुई थी FIR,पर संस्था के ऊपर कार्रवाई नहीं हुई