कर्नाटक के गुंडलूपेट में 20 से अधिक बंदर मृत पाए गये

कर्नाटक के गुंडलूपेट में 20 से अधिक बंदर मृत पाए गये

  •  
  • Publish Date - July 2, 2025 / 09:42 PM IST,
    Updated On - July 2, 2025 / 09:42 PM IST

चामराजनगर, दो जुलाई (भाषा) कर्नाटक के गुंडलूपेट में बुधवार सुबह सड़क के किनारे 20 से अधिक बंदर मृत पाए गए, जिसके बाद वन अधिकारियों ने गड़बड़ी का संदेह जताकर जांच शुरू कर दी।

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना सुबह करीब 6:30 बजे सामने आई, जब गुंडलूपेट बफर जोन के वन अधिकारियों को कंडेगला और कोडासोगे के बीच सड़क के किनारे कई बंदरों के मृत होने की सूचना मिली।

उन्होंने बताया कि पास में ही एक बोरा भी मिला, जिससे संदेह पैदा हुआ कि बंदरों को लाकर इस स्थान पर फेंका गया था।

वन मंत्री ईश्वर खांदरे ने एक बयान में कहा कि दो बंदर जीवित मिले लेकिन वह बेहद कमजोर हालत में थे।

बयान में कहा गया कि दोनों बंदरों को उपचार के लिए गुंडलूपेट में पशुपालन विभाग ले जाया गया और पशु चिकित्सक उनकी स्थिति पर नजर रख रहे हैं।

वन विभाग ने गुंडलूपेट उप-विभाग के सहायक वन संरक्षक को जांच में शामिल किया है और जांच में सहायता के लिए श्वान दस्ते को भी तैनात किया गया है।

बयान में कहा गया है कि कंडेगला-कोडासोगे के आस-पास के क्षेत्र से सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, लेकिन अपराधियों के बारे में अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।

वरिष्ठ वन अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, और मौत के कारण का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम जांच के आदेश दिए गए हैं।

भाषा शफीक अविनाश

अविनाश