राजस्थान में 3.14 लाख से अधिक ड्राइविंग लाइसेंसधारकों ने अंगदान की घोषणा की

राजस्थान में 3.14 लाख से अधिक ड्राइविंग लाइसेंसधारकों ने अंगदान की घोषणा की

राजस्थान में 3.14 लाख से अधिक ड्राइविंग लाइसेंसधारकों ने अंगदान की घोषणा की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 pm IST
Published Date: January 27, 2022 10:11 pm IST

जयपुर, 27 जनवरी (भाषा) राजस्थान में अब तक 3 लाख 14 हजार से अधिक ड्राइविंग लाइसेंसधारकों ने अंगदान करने की घोषणा की है। राजस्थान के परिवहन व सड़क सुरक्षा आयुक्त महेंद्र सोनी ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी और कहा कि संभवतः यह आंकड़ा पूरे देश में सबसे अधिक है।

सोनी ने बताया कि परिवहन एवं सडक सुरक्षा विभाग द्वारा अंगदान की मुहिम चलाकर एक प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विभिन्न माध्यमों के जरिये आमजन को अंगदान की सहमति देने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भारत में अंग नहीं मिलने के कारण प्रति वर्ष 5 लाख से अधिक व्यक्तियों की असामयिक मृत्यु हो जाती है।

उन्होंने बताया कि ड्राइविंग लाइसेंस के जरिये अंगदान की घोषणा कराने की पहल को लगातार समर्थन मिल रहा है और अब इस मुहिम को धरातल पर उतारने और आगे बढ़ाने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा संचालित स्टेट ऑर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन (सोटो) भी शामिल हो गया है।

 ⁠

भाषा कुंज पृथ्वी

रंजन

रंजन


लेखक के बारे में