झारखंड के दुमका में 400 से अधिक ग्रामीणों ने मतदान का किया बहिष्कार

झारखंड के दुमका में 400 से अधिक ग्रामीणों ने मतदान का किया बहिष्कार

  •  
  • Publish Date - June 1, 2024 / 06:51 PM IST,
    Updated On - June 1, 2024 / 06:51 PM IST

दुमका, एक जून (भाषा) झारखंड में दुमका जिले के एक गांव के 400 से अधिक लोगों ने कोयला निपटान क्षेत्र के निर्माण के विरोध में शनिवार को लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के मतदान का बहिष्कार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि दुमका लोकसभा क्षेत्र के बागदुभी गांव के बूथ संख्या 94 पर कुल 426 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल नहीं किया।

दुमका के क्षेत्राधिकारी अमर कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मतदान केंद्र में पंजीकृत 430 मतदाताओं में से केवल चार मतदाताओं ने अपराह्न तीन बजे तक अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। ’’

उन्होंने बताया कि ग्रामीण रेलवे के कोयला निपटान क्षेत्र के निर्माण का विरोध कर रहे हैं। उपमंडल अधिकारी (एसडीओ) अजय कुमार ने ग्रामीणों के साथ बैठक की और उन्हें उच्च अधिकारियों के समक्ष मुद्दा उठाने का आश्वासन दिया। हालांकि, वे इसके बावजूद मतदान के लिए राजी नहीं हुए।

गांव के प्रतिनिधि लक्ष्मण सोरेन ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हमने स्पष्ट रूप से कहा था कि अगर एसडीओ लिखित में निर्माण रोकने का आश्वासन देंगे तो हम वोट डालने जाएंगे लेकिन हमें ऐसा कोई आश्वासन नहीं दिया गया। ’’

अधिकारियों ने बताया कि झारखंड में तीन लोकसभा क्षेत्रों में अपराह्न तीन बजे तक 60.14 प्रतिशत मतदान हुआ। इन क्षेत्रों में शनिवार को अंतिम चरण का मतदान हो रहा है। दुमका, राजमहल और गोड्डा में करीब 53.23 लाख मतदाता वोट डालने के पात्र हैं। यहां सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक जारी रहा।

भाषा रवि कांत शोभना

शोभना