दिल्ली में एनसीईआरटी की 4,000 से अधिक फर्जी किताबें जब्त, एक गिरफ्तार |

दिल्ली में एनसीईआरटी की 4,000 से अधिक फर्जी किताबें जब्त, एक गिरफ्तार

दिल्ली में एनसीईआरटी की 4,000 से अधिक फर्जी किताबें जब्त, एक गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: April 16, 2025 / 05:30 PM IST
,
Published Date: April 16, 2025 5:30 pm IST

नयी दिल्ली, 16 अप्रैल (भाषा) दिल्ली पुलिस ने बाहरी-उत्तरी दिल्ली के समयपुर बादली में छापेमारी कर राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की 4,000 से अधिक फर्जी पुस्तकें जब्त की हैं और इस संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान रोहिणी सेक्टर 16 निवासी अरविंद गुप्ता (33) के रूप में हुई है, जिसने कथित तौर पर दिल्ली में पुनर्बिक्री के लिए कई स्रोतों से फर्जी किताबें खरीदी थीं।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार पर 12 अप्रैल को समयपुर बादली में एक दुकान पर छापा मारकर गुप्ता को गिरफ्तार किया था।

पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके में फर्जी किताबें रखी और बेची जा रही हैं।

उन्होंने बताया, ‘विभिन्न कक्षाओं की एनसीईआरटी की कुल 4,091 फर्जी किताबें जब्त की गईं। आरोपी दिल्ली और आस-पास के राज्यों में विभिन्न प्रिंटिंग प्रेस से नकली किताबें मंगाकर उन्हें बेचते थे।’

अधिकारी ने बताया कि गुप्ता पर कॉपीराइट अधिनियम की धारा 63 और 65 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा योगेश माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)