अहमदाबाद में कार्रवाई के दौरान 450 से अधिक अवैध अप्रवासी हिरासत में लिए गए

अहमदाबाद में कार्रवाई के दौरान 450 से अधिक अवैध अप्रवासी हिरासत में लिए गए

अहमदाबाद में कार्रवाई के दौरान 450 से अधिक अवैध अप्रवासी हिरासत में लिए गए
Modified Date: April 26, 2025 / 10:19 am IST
Published Date: April 26, 2025 10:19 am IST

अहमदाबाद, 26 अप्रैल (भाषा) शहर के विभिन्न हिस्सों में तलाश अभियान के बाद शनिवार को 450 से अधिक अप्रवासी हिरासत में लिए गए जिनमें से अधिकतर बांग्लादेश से हैं और ये सभी कथित तौर पर शहर में अवैध रूप से रह रहे थे। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त अजीत राजियान ने बताया कि पुलिस ने तड़के अलग-अलग इलाकों में तलाश अभियान चलाया और शहर में अवैध रूप से रह रहे विदेशी अप्रवासियों को पकड़ा।

उन्होंने कहा, ‘‘450 से अधिक अवैध अप्रवासी हिरासत में लिए गए हैं जिनमें अधिकतर बांग्लादेशी हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है। अगर उनके पास वैध दस्तावेज नहीं पाए गए, तो उन्हें निर्वासित कर दिया जाएगा।’’

 ⁠

राजियान ने बताया कि यह कार्रवाई अहमदाबाद अपराध शाखा, विशेष अभियान समूह, आर्थिक अपराध शाखा और जोन-छह तथा पुलिस मुख्यालय की विभिन्न पुलिस टीम ने मिलकर की।

उन्होंने कहा कि हिरासत में लिए गए लोगों को आगे की कार्रवाई के लिए कांकरिया फुटबॉल मैदान में रखा गया है।

भाषा खारी नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में