म्यांमार के 5,600 से अधिक शरणार्थियों ने मिजोरम में ली शरण, शरण लेने वालों में 18 सांसद भी शामिल

म्यांमार के 5,600 से अधिक शरणार्थियों ने मिजोरम में ली शरण, शरण लेने वालों में 18 सांसद भी शामिल

म्यांमार के 5,600 से अधिक शरणार्थियों ने मिजोरम में ली शरण, शरण लेने वालों में 18 सांसद भी शामिल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 pm IST
Published Date: May 21, 2021 7:59 pm IST

आइजोल, 21 मई (भाषा) म्यांमा से फरवरी में हुए सैन्य तख्तापलट के बाद से 5,600 से अधिक लोग मिजोरम आये हैं, जिनमें 18 सांसद शामिल हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी ।

पढ़ें- टीकाकरण में आएगी तेजी, कोविशील्ड की 2 लाख डोज पहुंची राजधानी

पुलिस अधिकारी ने पीटीआई भाषा को बताया कि 100 से अधिक शरणार्थी अपने घर वापस लौट गये हैं ।

 ⁠

पढ़ें- अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के कार्यक्रम में शा…

अधिकारी ने राज्य पुलिस के सीआईडी के आंकड़ों का हवाला देते हुये बताया कि म्यामां के कुल 5,673 नागरिकों ने मिजोरम में शरण ली ।

पढ़ें- एक और जिले में ​​प्रशासन ने बढ़ाई सख्ती, 31 मई सुबह…

संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी (यूएनएचसीआर) ने बृहस्पतिवार को बताया था कि पिछले सप्ताह तक म्यामां में लगभग 60,700 महिलायें, बच्चे और पुरूष ​आंतरिक रूप से विस्थापित ​हुये हैं और उनमें से करीब 4,000-6,000 लोग भारत चले गये हैं।

 


लेखक के बारे में