जम्मू स्मार्ट सिटी परियोजना पर पिछले छह वर्षों में 800 करोड़ रुपये से अधिक खर्च हुआ : उमर अब्दुल्ला
जम्मू स्मार्ट सिटी परियोजना पर पिछले छह वर्षों में 800 करोड़ रुपये से अधिक खर्च हुआ : उमर अब्दुल्ला
जम्मू, 24 मार्च (भाषा) जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को विधानसभा को बताया कि पिछले छह वर्षों में जम्मू स्मार्ट सिटी परियोजना पर 800 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए गए हैं।
अब्दुल्ला (जो आवास एवं शहरी विकास विभाग के प्रभारी मंत्री भी हैं) ने कहा कि जम्मू स्मार्ट सिटी मिशन के तहत पूरे हो चुके कार्यों के संबंध में कोई बड़ी शिकायत नहीं मिली है।
मुख्यमंत्री ने भाजपा के विक्रम रंधावा के अतारांकित प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा, ‘आज की तारीख तक जम्मू स्मार्ट सिटी ने प्रशासनिक और कार्यालय व्यय (ए एंड ओई) सहित परियोजनाओं पर 815.37 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।’
उन्होंने कहा कि जम्मू स्मार्ट सिटी परियोजनाओं के लिए अब तक 830.98 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की गई, जिसमें से 815.37 करोड़ रुपये का उपयोग किया जा चुका है।
भाषा
शुभम दिलीप
दिलीप

Facebook



