अमृतसर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से तीन किलोग्राम से अधिक ‘आइस ड्रग’ बरामद
अमृतसर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से तीन किलोग्राम से अधिक ‘आइस ड्रग’ बरामद
चंडीगढ़, एक अक्टूबर (भाषा) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अमृतसर में भारत-पाकिस्तान सीमा से लगे क्षेत्र से बुधवार को तीन किलोग्राम से अधिक ‘आइस ड्रग’ (मेथामफेटामीन) बरामद की है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
बुर्ज गांव के पास एक इलाके में तलाशी अभियान के दौरान, बीएसएफ के जवानों ने 3.165 किलोग्राम नशीले पदार्थों से भरा एक बैग बरामद किया।
एक अन्य मामले में, बीएसएफ ने पंजाब पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान के तहत तरनतारन जिले के दल गांव के पास एक खेत से एक ड्रोन और 580 ग्राम हेरोइन का एक पैकेट बरामद किया।
अधिकारी ने कहा कि ये बरामदगी सीमापार से नशीले पदार्थ की आपूर्ति के लिए ड्रोन का उपयोग करने के पाकिस्तानी तस्करों के प्रयासों को विफल करने के बीएसएफ के निरंतर प्रयासों का प्रतीक है।
भाषा जोहेब अमित
अमित

Facebook



