Owaisi on Delhi Blast: ओवैसी का शाह पर प्रहार.. पूछे सवाल और बताया आत्मघाती हमलों को इस्लाम में हराम, पढ़ें पूरा बयान
एआईएमआईएम प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि दिल्ली में लाल किले के पास हुए आत्मघाती हमले में शामिल कश्मीरी आतंकवादी डॉ. उमर नबी का कृत्य आतंकवाद के अलावा कुछ नहीं है।
Owaisi on Delhi Blast / Image Source: IBC24
- ओवैसी ने उमर के कृत्य को इस्लाम के खिलाफ बताया।
- दिल्ली धमाके में 15 लोगों की मौत और 20 से अधिक घायल।
- आत्महत्या इस्लाम में हराम है और निर्दोष लोगों की हत्या पाप।
Owaisi on Delhi Blast: नई दिल्ली: दिल्ली में आत्मघाती हमला करने वाले कश्मीरी आतंकवादी डॉ. उमर नबी द्वारा अपने कृत्य को इस्लाम में जायज ठहराने के मामले में एआईएमआईएम प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कड़ी आलोचना की है। उन्होनें कहा कि आत्महत्या इस्लाम में हराम है और निर्दोष लोगों की हत्या पाप है। ओवैसी ने लाल किले के पास कार बम धमाके के वीडियो का हवाला देते हुए इसे हराम करार दिया और स्पष्ट किया कि उमर का कृत्य आतंकवाद के अलावा कुछ भी नहीं है और ये कानून के भी खिलाफ है।
‘ये आतंकवाद है और कुछ नहीं’
इस दिल्ली धमाके में 10 नवंबर को 15 लोगों की मौत हुई थी। वहीं, ओवैसी ने केन्द्र सरकार पर भी सवाल उठाए और गृहमंत्री अमित शाह द्वारा ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव के दौरान संसद में ये भरोसा देने पर कि पिछले छह महीने में कोई स्थानीय कश्मीरी आतंकवादी समूहों में शामिल नहीं हुआ, उन्होंने पूछा कि अगर ऐसा है तो ये आतंकियों का समूह कहां से आया और इसका पता न लगाने के लिए कौन जिम्मेदार है।

सरकार पर भी उठाया सवाल
ओवैसी ने ये भी सवाल किया, ‘ऑपरेशन सिंदूर और महादेव’ के दौरान (गृहमंत्री) अमित शाह ने संसद को भरोसा दिया था कि पिछले 6 महीनों में कोई भी लोकल कश्मीरी आतंकवादी संगठनों में शामिल नहीं हुआ। फिर ये ग्रुप कहां से आया? इस ग्रुप का पता लगाने में नाकाम रहने के लिए कौन जिम्मेदार है?’
सुसाइड को शहादत बताता रहा उमर
सोशल मीडिया पर वायरल एक पुराने वीडियो में डॉक्टर उमर नबी सुसाइड हमलों को लेकर अपने विचार साझा करता दिखा। वीडियो में वो कहता है कि “सबसे गलत समझी जाने वाली अवधारणाओं में से एक जिसे फिदायीन बम विस्फोट कहा जाता है, वास्तव में ये शहादत वाला ऑपरेशन है, जिसे इस्लाम समझता है।”
सफेदपोश आतंकी था उमर नबी
10 नवंबर, 2025 की शाम को दिल्ली में लाल किले के पास आई20 कार में धमाका हुआ, जिसे उमर नबी चला रहा था। ये हमला सुसाइड बॉम्बिंग का मामला था। धमाके में 15 लोगों की मौत हो गई और करीब 20 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जांच में पता चला कि उमर के तार सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल और फरीदाबाद से बरामद भारी मात्रा के विस्फोटकों से जुड़े थे। ये विस्फोटक बाद में जम्मू और कश्मीर के नौगाम थाने में दुर्घटनावश फट गए, जिसमें 9 लोगों की मौत और कई घायल हो गए।
इन्हें भी पढ़ें:
- Samvida Karmchari Latest News: संविदा कर्मचारी अब होंगे नियमित! इन सुविधाओं का भी मिलेगा लाभ, लंबे समय के संघर्षों की हुई जीत
- Raipur Latest News: रायपुर से गिरफ्तार हुआ आतंकियों का सोशल मीडिया हैंडलर्स, राजधानी में बैठकर कर रहे थे इस चीज का प्रसार
- MBBS Admission Fraud: गिरफ्त में आया ‘नटवरलाल’, बड़े अधिकारियों से अच्छे संबंधों का हवाला देकर छात्रों को बनाता था शिकार

Facebook



