Owaisi On Rahul Gandhi: “राहुल गांधी अमेठी से चुनाव मुफ्त में हारे थे या इसके पैसे मिले थे?”.. कांग्रेस के आरोप से बिफरे ओवैसी ने पूछ डालें तीखे सवाल
दरअसल इन दिनों राहुल गांधी चुनावी सिलसिले में तेलंगान के दौरे पर है। तहा वह बीआरएस और भाजपा पर जोरदार हमेल कर रही है, उनपर तेलंगाना की जनता को धोखा देने का आरोप लगा रही है।
Asaduddin Owaisi on New Criminal Laws
हैदराबाद : चुनावी मौसम में एक बार फिर से कांग्रेस ने अपने आरोपों के तीर भाजपा से हटाकर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम की तरफ मोड़ लिए है। कांग्रेस जब-जब ओवैसी पर भाजपा से मिले होने का आरोप लगाती है असदुद्दीन ओवैसी सीधे राहुल पर हमलावर हो जाते है। ताजा मामला भी ऐसा ही है जब कांग्रेस नेता की तरफ से दिए गए बयान पर ओवैसी इतने नाराज हुए कि उन्होंने सीधे राहुल गाँधी पर जोरदार हमला बोला और सवालों की बौछार कर दी।
दरअसल इन दिनों राहुल गांधी चुनावी सिलसिले में तेलंगान के दौरे पर है। तहा वह बीआरएस और भाजपा पर जोरदार हमेल कर रही है, उनपर तेलंगाना की जनता को धोखा देने का आरोप लगा रही है। इसके साथ ही वह ओवैसी की पार्टी एमआईएम की भूमिका पर भी सवाल उठाने से पीछे नहीं हट रही।
इसी बीच एक कांग्रेस नेता ट्वीट करते हुए आरोप लगाया कि ओवैसी की पार्टी भाजपा से पैसे लेकर उनके लिए काम कर रही है। तो इसी ट्वीट का जवाब देते हुए ओवैसी ने लिखा बेचारे राहुल गाँधी ये बताइये कि 2008 परमाणु समझौते में यूपीए को समर्थन करने के लिए हमने कितने पैसे लिए थे? आंध्र में किरण कुमार रेड्डी की सरकार को अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करने के लिए कितने पैसे मिले? आप भी पढ़े पूरा ट्वीट..
Bechare @RahulGandhi ye bataiye ke
1. 2008 Nuclear deal mein UPA ko support karne ke liye humne kitne paise liye the?
2. Andhra mein Kiran Kumar Reddy ki sarkar ko no confidence motion mein support karne ke liye kitne paise mile the?
3. Pranab Mukherjee ko presidential election… https://t.co/LkTXR6hued— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) November 1, 2023
सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर क्लिक करके आप भी दें अपना मत
सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर क्लिक करके आप भी दें अपना मत
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



