देशभर में 500 नए OYO होटल होंगे शुरू, क्रिकेट विश्वकप पर विदेशी मेहमानो के लिए शुरू हुई खास तैयारियां..
Oyo Hotels for Cricket Worldcup 2023
अहमदाबाद: क्रिकेट का महाकुम्भ यानि क्रिकेट विश्वकप इस साल भारत में होने जा रहा है। यह विश्वकप जितना मनोरंजन के लिहाज से अहम है उतना ही कारोबारी दृष्टिकोण से भी। जाहिर है वर्ल्ड ट्रॉफी के लिए जब दस टीम आपस में भिड़ेंगी तो बड़े पैमाने पर विदेशी मेहमान भी अपने टीम को सपोर्ट करने के लिए भारत आएंगे। इकोनॉमिक्स टाइम्स की एक खबर के मुताबिक अब ओयो भी विश्व कप को लेकर अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है। (Oyo Hotels for Cricket Worldcup 2023) वह इसके लिए 500 होटल बढ़ाएगा। ये होटल उन्हीं शहरों में बढ़ाए जाएंगे, जहां मैच खेले जाने हैं।
कूनो में एक और चीते की हुई मौत, शरीर पर मिले घाव के निशान
खबर के मुताबिक ओयो ने कहा, ”हम 500 होटल होस्ट सिटीज में बढ़ाएंगे। क्रिकेट विश्व कप को देखते हुए अगले तीन महीने में यह काम पूरा हो जाएगा। हम यह कोशिश करेंगे जो दूसरे शहरों से मैच देखने पहुंचेंगे, उन्हें आरामदायक जगह मिल सके।”
अक्टूबर से शुरू होगा वर्ल्डकप
बता दे कि विश्व कप 2023 का पहला मैच ईसिस साल के 5 अक्टूबर को गुजरात के अहमदाबाद में खेला जाएगा। वर्ल्डकप 2023 का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होगा। इसी सिलसिले में ओयो ने अपने विस्तार का फैसला लिया है। ओयो ने विश्व कप को देखते हुए 500 होटल बढ़ाने का फैसला किया है। (Oyo Hotels for Cricket Worldcup 2023) एक रिपोर्ट के मुताबिक होटल्स के दाम बढ़ चुके हैं और आगे ज्यादा बढ़ने की संभावना है।

Facebook



