UP Road Accident: दर्दनाक हादसा…मैडम की रफ्तार बनी मौत की वजह, कई लोगों को रौंदते हुए दुकानों में घुसी तेज रफ्तार कार, 1 की मौत 2 घायल
Painful accident... High speed car ran over many people, 1 dead, 2 injured
UP Road Accident/ Image Credit: Tushar Rai X Handle
- मदेयगंज के शिया पीडी कॉलेज के पास एक तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को रौंदा।
- हादसे में एक युवक की मौत और दो लोग गंभीर रूप से घायल गए।
- पुलिस ने महिला चालक को हिरासत में लिया।
यूपी। UP Road Accident: उत्तर प्रदेश के लखनऊ से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां मदेयगंज के शिया पीडी कॉलेज के पास एक तेज रफ्तार कार सवार महिला ने कई गाड़ियों को टक्कर मार दी। जिसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल गए। वहीं इस घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। जिसके बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर महिला चालक को हिरासत में ले लिया है।
बता दें कि, मदेयगंज के शिया पीडी कॉलेज के पास के एक तेज रफ्तार मारुति ब्रेजा कार अनियंत्रित होकर रोड किनारे बनी दुकानों में जा घुसी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि एक बच्चा समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बताया गया कि, कार महिला चला रही थी। घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कार को कब्जे में लिया गया। वहीं स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए बलरामपुर अस्पताल और ट्रामा सेंटर भेजा गया है।
UP Road Accident: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार,घायल हुए वीरेंद्र पांडेय की हालत गंभीर बनी हुई थी, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। अन्य दोनों घायलों का इलाज चल रहा है। उनकी स्थिति भी गंभीर बनी हुई है। वहीं हादसे के तुरंत बाद आरोपी महिला ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ जारी है। वाहन को जब्त कर लिया गया है और थाने लाया गया है।
▶️लखनऊ: शिया कॉलेज के पास भीषण सड़क हादसा
▶️कई लोगों को रौंदते हुए दुकानों में घुसी कार
▶️सड़क हादसे में 1 व्यक्ति की दर्दनाक मौत, 2 घायल
▶️कार सवार महिला ने वाहनों को टक्कर मारी
▶️मदेयगंज थाना क्षेत्र में शिया पीजी कॉलेज की घटना#RoadAccident #Lucknow #ViralVideos… pic.twitter.com/WMlI8RAtCk
— IBC24 News (@IBC24News) June 4, 2025

Facebook



