जम्मू में अखनूर के सामने पाकिस्तान में स्थित आतंकवादी ठिकाना नष्ट किया गया: बीएसएफ

जम्मू में अखनूर के सामने पाकिस्तान में स्थित आतंकवादी ठिकाना नष्ट किया गया: बीएसएफ

जम्मू में अखनूर के सामने पाकिस्तान में स्थित आतंकवादी ठिकाना नष्ट किया गया: बीएसएफ
Modified Date: May 10, 2025 / 10:07 am IST
Published Date: May 10, 2025 10:07 am IST

नयी दिल्ली/जम्मू, 10 मई (भाषा) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से बिना उकसावे के की गई गोलीबारी के जवाब में जम्मू में अखनूर के सामने पाकिस्तानी सीमा क्षेत्र में स्थित एक आतंकवादी ठिकाने को ‘‘पूरी तरह से नष्ट’’ कर दिया। बीएसएफ ने शनिवार को यह जानकारी दी।

बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि यह आतंकवादी ठिकाना पाकिस्तान में सियालकोट जिले के लूनी में था।

पाकिस्तान ने शुक्रवार रात नौ बजे से जम्मू सेक्टर में बीएसएफ चौकियों पर ‘‘बिना उकसावे’’ के गोलीबारी शुरू की जिसके बाद लूनी में आतंकवादी ठिकाने को नष्ट कर दिया गया।

 ⁠

प्रवक्ता ने बताया कि बीएसएफ ने गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया जिससे अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान रेंजर्स की चौकियों और संपत्तियों को व्यापक नुकसान पहुंचा।

बीएसएफ ने अखनूर क्षेत्र के सामने सियालकोट जिले के लूनी में स्थित आतंकवादी ठिकाने को पूरी तरह से नष्ट कर दिया।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘भारत की संप्रभुता की रक्षा का हमारा संकल्प अडिग है। ’’

भाषा सिम्मी खारी

खारी


लेखक के बारे में