पाकिस्तानी सांसद ने की सुषमा स्वराज से मुलाकात, इमरान खान के बयान को फिर दोहराया

पाकिस्तानी सांसद ने की सुषमा स्वराज से मुलाकात, इमरान खान के बयान को फिर दोहराया

  •  
  • Publish Date - February 24, 2019 / 10:35 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

नई दिल्ली। प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेला में संगम स्नान के लिए पहुंचे पाकिस्तानी सांसद डॉ. रमेश कुमार वंकवानी ने विदेश मंत्री सुषमा से मुलाकात की। उन्होंने एक बार फिर पाक पीएम इमरान खान के बयान को दोहराया है कि पुलवामा हमले में पाकिस्तान शामिल नहीं है। डॉ. वंकवानी ने प्रधानमंत्री मोदी और विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह से भी मुलाकात की।

डॉ. वंकवानी ने बताया कि गर्मजोशी से हुए स्वागत के लिए मैं भारतीय सरकार का धन्यवाद करता हूं। मैंने वीके सिंहजी, पीएम मोदी से मुलाकात की और सुषमाजी से चर्चा की। मैंने आश्वस्त किया कि पुलवामा हमले में पाकिस्तान की कोई भूमिका नहीं है। हमें सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ना चाहिए, हम शांति चाहते हैं।

यह भी पढ़ें : RSS प्रमुख मोहन भागवत ने की संघ पदाधिकारयों के साथ बैठक, मीटिंग को रखा गया गोपनीय 

पाकिस्तान में सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के सांसद रमेश कुमार वंकवानी एक विदेशी प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे, जिसे भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) ने कुंभ मेला 2019 में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया था।