पलानीस्वामी 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए अन्नाद्रमुक की तैयारियों पर विचार-विमर्श करेंगे |

पलानीस्वामी 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए अन्नाद्रमुक की तैयारियों पर विचार-विमर्श करेंगे

पलानीस्वामी 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए अन्नाद्रमुक की तैयारियों पर विचार-विमर्श करेंगे

:   Modified Date:  November 20, 2023 / 03:36 PM IST, Published Date : November 20, 2023/3:36 pm IST

चेन्नई, 20 नवंबर (भाषा) तमिलनाडु के मुख्य विपक्षी दल ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) ने सोमवार को कहा कि पार्टी के प्रमुख के. पलानीस्वामी 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर जमीनी कार्यों की तैयारी के लिए 21 नवंबर को यहां जिला सचिवों की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

यहां पार्टी मुख्यालय में होने वाली उच्च स्तरीय बैठक में बूथ समितियों से लेकर सभी स्तरों पर आम चुनाव के लिए जमीनी तैयारियों का जायजा लिया जाएगा। चुनाव के लिए जमीनी स्तर पर गतिविधियों को तेज करने के लिए वरिष्ठ नेता, पार्टी के जिलों के लिए जिम्मेदार पदाधिकारी और जिला सचिव विचार-विमर्श में भाग लेंगे।

अन्नाद्रमुक की एक विज्ञप्ति में कहा गया कि पार्टी की संगठनात्मक इकाइयों जैसे युवा शाखा और महिला शाखा के कार्यों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

‘इलैग्नार पसराय’ और ‘इलम पेंगल पसराय’ अन्नाद्रमुक में क्रमशः पुरुषों और महिलाओं के लिए युवा शाखा हैं।

सत्तारूढ़ दल द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) ने बूथ एजेंटों के लिए क्षेत्र-वार विशेष बैठकें पहले ही संपन्न कर ली हैं। उत्तरी क्षेत्र के लिए बैठक द्रमुक द्वारा पांच नवंबर को तिरुवल्लूर में आयोजित की गई थी।

भाषा आशीष मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers