Dharamshala News: जिंदगी की जंग हार गई कॉलेज में रैगिंग की शिकार छात्रा पल्लवी, प्रोफेसर समेत चार पर FIR दर्ज

Dharamshala student Pallavi died: इन घटनाओं के बाद पल्लवी गहरे सदमे और अवसाद में चली गई। लगातार बिगड़ती मानसिक स्थिति के चलते पल्लवी का इलाज कई अस्पतालों में कराया गया। अंततः 26 दिसंबर को लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

Dharamshala News: जिंदगी की जंग हार गई कॉलेज में रैगिंग की शिकार छात्रा पल्लवी, प्रोफेसर समेत चार पर FIR दर्ज

UP News/ Image Source: IBC24 File

Modified Date: January 2, 2026 / 10:48 pm IST
Published Date: January 2, 2026 10:46 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सरकारी डिग्री कॉलेज धर्मशाला की 19 वर्षीय छात्रा पल्लवी
  • घटना के दो महीने बाद इलाज के दौरान मौत
  • छात्राओं ने उसके साथ मारपीट की और धमकियां दीं

धर्मशाला: Dharamshala student Pallavi died सरकारी डिग्री कॉलेज धर्मशाला की 19 वर्षीय छात्रा पल्लवी की कथित रैगिंग और उत्पीड़न की घटना के दो महीने बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। इस मामले ने प्रदेश में हड़कंप मचा दिया है। पल्लवी द्वितीय वर्ष की छात्रा थी।

परिजनों का आरोप है कि 18 सितंबर को कॉलेज की वरिष्ठ छात्राओं हर्षिता, आकृति और कोमोलिका ने उसके साथ मारपीट की और धमकियां दीं। साथ ही एक प्रोफेसर अशोक कुमार पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है। इन घटनाओं के बाद पल्लवी गहरे सदमे और अवसाद में चली गई। लगातार बिगड़ती मानसिक स्थिति के चलते पल्लवी का इलाज कई अस्पतालों में कराया गया। अंततः 26 दिसंबर को लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

पल्लवी के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने प्रोफेसर और तीन छात्राओं के खिलाफ रैगिंग और यौन उत्पीड़न समेत गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। केस भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 75, 115(2), 3(5) और हिमाचल प्रदेश शैक्षणिक संस्थान (रैगिंग निषेध) अधिनियम, 2009 की धारा 3 के तहत दर्ज हुआ है। पुलिस मेडिकल रिकॉर्ड, वीडियो बयान और अन्य साक्ष्यों की जांच कर रही है।

 ⁠

कॉलेज प्रशासन ने आरोपों को किया खारिज

Dharamshala student Pallavi died इधर कॉलेज प्रशासन ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि संस्थान में रैगिंग पर जीरो टॉलरेंस नीति लागू है और पल्लवी की ओर से कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली थी। प्रशासन का कहना है कि छात्रा अकादमिक कारणों से आहत थी और जुलाई 2025 के बाद कॉलेज नहीं आई थी। पल्लवी के पिता विक्रम कुमार ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को सहपाठी छात्राएं लगातार डराती-धमकाती थीं। उन्होंने निष्पक्ष जांच और दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com