जम्मू कश्मीर में लोकसभा चुनाव के साथ होने चाहिए पंचायत और विधानसभा के चुनाव: एजेकेपीसी
जम्मू कश्मीर में लोकसभा चुनाव के साथ होने चाहिए पंचायत और विधानसभा के चुनाव: एजेकेपीसी
श्रीनगर, 24 नवंबर (भाषा) ऑल जम्मू एंड कश्मीर पंचायत कॉन्फ्रेंस (एजेकेपीसी) ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में लोकसभा चुनाव के साथ ही पंचायत और विधानसभा के चुनाव होने चाहिए।
पंचायत कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष ने यहां संवाददाताओं से कहा,”संवैधानिक और लोकतांत्रिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए जम्मू-कश्मीर में पंचायत चुनाव नौ जनवरी से पहले होने चाहिए। (केंद्रशासित प्रदेश में) पंचायत, विधानसभा और लोकसभा के चुनाव एक साथ होने चाहिए।”
शर्मा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों को अपने नए प्रतिनिधि चुनने का अधिकार दिया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा,” चुनाव टालने का निर्णय अंसवैधानिक और अलोकतांत्रिक है और हम इसके खिलाफ लड़ रहे हैं। अगर सरकार लोकसभा चुनाव करा सकती है, तो विधानसभा और पंचायत के चुनाव क्यों नहीं हो सकते? उन्होंने (सरकार ने) लोकसभा चुनाव की तैयारी कर ली है, उसने नोडल अधिकारी नियुक्त किये हैं, तो फिर वह अन्य चुनाव क्यों नहीं करा सकती?”
शर्मा ने एक सवाल पर जवाब में कहा कि जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराने के लिए सुरक्षा की स्थिति अनुकूल है।
पंचायत कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी नीत सरकार का लक्ष्य जम्मू-कश्मीर की पांचों लोकसभा सीट जीतने का है। उन्होंने कहा,’वे केंद्र शासित प्रदेश की ग्रामीण जनता को इसके लिए बलि का बकरा बना रहे हैं।’ अभिषेक दिलीप
दिलीप

Facebook



