Panchayat took this big decision on the antics of the mad lover

सिरफिरे आशिक़ की हरकतों पर पंचायत ने किया ये बड़ा फैसला, प्रेमिका का हुआ बुरा हाल…

सिरफिरे आशिक़ की हरकतों पर पंचायत ने किया ये बड़ा फैसला, प्रेमिका का हुआ बुरा हाल...Panchayat took this big decision

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:50 PM IST, Published Date : July 29, 2022/1:43 pm IST

Panchayat took this big decision: बिहार। बिहार के छपरा में एक अनोखी स्टोरी देखने को मिली। इसे अजब प्रेम की गजब कहानी कहना भी गलत नहीं होगा। दरअसल मामला यह है कि एक सिरफिरे आशिक ने अपनी प्रेमिका को पाने की खातिर उसकी दो-दो शादियां तुड़वा दी। युवक की इस आशिकी से परेशान होकर गांव वालों ने आखिर में लड़की को उसको ही सौंप दिया।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

Read more: ‘मैं रवि के साथ हूं…मुझे मत खोजो’ पति के साथ घूमने गई पत्नी हो गई गायब, खोजने में 1 करोड़ खर्च होने के बाद आया ऐसा मैसेज 

मामला पानापुर थाना क्षेत्र का है जहां एक युवक ने अपने प्यार को पाने के लिए कुछ ऐसा किया कि इस अनोखी आशिकी के हर जगह चर्चे हो रहे हैं। युवक की मर्जी के खिलाफ लड़की के घरवालों ने उसकी दो जगह शादियां की, लेकिन उसके प्रेमी ने किसी तरह उन शादियों को तुड़वा दिया। बाद में इसको लेकर पंचायत बैठी जिसमें लड़की की शादी उसके प्रेमी से कराने का निर्णय लिया गया।

Read more: जिला पंचायत चुनावः इन 4 जिलों में जीते बीजेपी प्रत्याशी, एक में कांग्रेस, दिग्विजय सिंह और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की 

मिली जानकारी के मुताबिक, रामपुररुद्र 161 निवासी शंकर राय के बेटे नीरज का मशरक थाना क्षेत्र के हंसापिर गांव निवासी महेश यादव की बेटी बबीता से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बीच युवती के पिता ने उसकी शादी मशरक के एक युवक से कर दी। इससे नाराज होकर नीरज अपनी प्रेमिका के ससुराल पहुंच गया जिससे उसके दाम्पत्य जीवन में दरार पड़ गया और ससुरालवालों ने उसे घर से निकाल दिया। गुस्साया प्रेमी अपनी प्रेमिका के ससुराल जाकर उसे धमकाने लगा।

Read more: जहरीली शराब ने ली 42 की जान, राहुल बोले- ‘ड्राई स्टेट’ में सत्ताधारी ताकतें दे रही शराब माफिया को संरक्षण? 

Panchayat took this big decision: धमकी से उसके ससुरालवाले डर गए और उन्होंने बबीता को घर से निकाल कर उसे मायके पहुंचा दिया। अपने प्रेमी की करतूतों से पूरी तरह टूट चुकी बबीता अपने पिता के साथ रामपुररुद्र 161 गांव पहुंची जहां पंचायत बैठाई गई। पंचायत में प्रेमी नीरज ने बबीता को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार करने की हामी भरी, जिसके बाद दोनों की शादी करा दी गई।

और भी है बड़ी खबरें…

 

 
Flowers