Rajasthan Road Accident News: थम गई माता-पिता और बेटे की सांसे, गांव में पसरा मातम, जानें क्या है मामला
Rajasthan Road Accident News: राजस्थान के अजमेर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई।
UP Road Accident/ Image Credit: IBC24 File Photo
- राजस्थान के अजमेर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ।
- इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई।
- यह भीषण सड़क हादसा नेशनल हाइवे-89 पर हुआ।
Rajasthan Road Accident News: अजमेर: राजस्थान के अजमेर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। यह भीषण सड़क हादसा नेशनल हाइवे-89 पर हुआ। बताया जा रहा है कि, नेशनल हाइवे-89 पर एक ट्रेलर ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार में सवार पति, पत्नी और 11 साल का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
कैसे हुआ हादसा?
Rajasthan Road Accident News: दरअसल, यह हादसा राजस्थान के अजमेर के गेगल थाना क्षेत्र के कायड़ गांव के पास हुआ। मृतकों की पहचान 35 वर्षीय रामलाल, उनकी पत्नी 30 वर्षीय कंता देवी और 11 साल के बेटे मयंक के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, तीनों कायड़ गांव के ही रहने वाले थे। पुलिस ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि, यह हादसा उस समय हुआ जब परिवार अपने खेत से लौटकर घर जा रहा था। गेगवाना गांव से लौटते वक्त उनकी कार के सामने गलत दिशा से आ रहा एक ट्रेलर ट्रक अचानक आ गया और उसने कार को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
फरार हुआ ट्रेलर चालक
Rajasthan Road Accident News: हादसे के तुरंत बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। हादसे को देख रहे स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को फोन कर जानकारी दी। सूचना मिलते ही गेगल थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को तुरंत जेएलएन अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया।
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
Rajasthan Road Accident News: पुलिस ने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। वहीं फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस ने आसपास के इलाकों और हाईवे पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है, ताकि आरोपी चालक का पता लगाया जा सके। अजमेर पुलिस का कहना है कि चालक के पकड़े जाने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इन्हे भी पढ़ें:-
- Government compensation news: मिलेगा चार-चार लाख रुपये का मुआवजा.. राज्य की सरकार ने किया बड़ा ऐलान, CMO ने जताया दुःख
- Aaj Ka Rashifal: आज किसे मिलेगा महादेव का आशीर्वाद, किस राशि के जातक का शुभ समय होगा शुरू, यहां जानें आज का राशिफल
- Protest in Delhi: देश की राजधानी में लगे ‘हिड़मा अमर रहे’ के नारे! प्रदूषण के खिलाफ प्रदर्शन कर युवा बोले- हमें नक्सलियों का विकास मॉडल चाहिए

Facebook



