‘परीक्षा पे चर्चा’ सबसे रोमांचक कार्यक्रमों में एक: मोदी

‘परीक्षा पे चर्चा’ सबसे रोमांचक कार्यक्रमों में एक: मोदी

‘परीक्षा पे चर्चा’ सबसे रोमांचक कार्यक्रमों में एक: मोदी
Modified Date: January 4, 2023 / 10:02 pm IST
Published Date: January 4, 2023 10:02 pm IST

नयी दिल्ली, चार जनवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि ‘‘परीक्षा पे चर्चा’’ सबसे रोमांचक कार्यक्रमों में से एक है जो परीक्षा को तनाव मुक्त बनाने और छात्रों का समर्थन करने के तरीकों पर चर्चा करने का अवसर देता है।

प्रधानमंत्री इस साल 27 जनवरी को ‘परीक्षा पे चर्चा’ के तहत छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत करेंगे।

मोदी ने बुधवार को एक ट्वीट में कहा, ‘‘परीक्षा पे चर्चा सबसे रोमांचक कार्यक्रमों में से एक है, जो परीक्षा को तनाव मुक्त बनाने और परीक्षा में भागीदारी करने वाले हमारे योद्धाओं का समर्थन करने के तरीकों पर चर्चा करने का अवसर देता है। मैं इस महीने की 27 तारीख को होने वाले कार्यक्रम का इंतजार कर रहा हूं और आप सभी से इस अनूठी बातचीत में भाग लेने का आग्रह करता हूं।’’

 ⁠

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2018 में पहली बार ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के तहत छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों के साथ संवाद किया था। इसके बाद से हर साल प्रधानमंत्री मोदी ‘परीक्षा पे चर्चा’ करते हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ सीधे संवाद करते हैं।

भाषा ब्रजेन्द्र

ब्रजेन्द्र मोना

मोना


लेखक के बारे में