पेरिस एयर शो में भारत के एयरोस्पेस नवाचार और ‘आत्मनिर्भर भारत’ की भावना का प्रदर्शन
पेरिस एयर शो में भारत के एयरोस्पेस नवाचार और 'आत्मनिर्भर भारत' की भावना का प्रदर्शन
नयी दिल्ली, 16 जून (भाषा) पेरिस एयर शो में डीआरडीओ भारत के एयरोस्पेस नवाचार का प्रदर्शन कर रहा है, जिसमें अगली पीढ़ी के यूएवी, उन्नत एवियोनिक्स और स्वदेशी रक्षा प्रणालियां शामिल हैं, जो वैश्विक मंच पर ‘आत्मनिर्भर भारत’ की भावना को मजबूती से पेश कर रही हैं।
फ्रांस में यह एयर शो सोमवार को शुरू हुआ।
डीआरडीओ ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘पेरिस एयर शो 2025 में, डीआरडीओ भारत के एयरोस्पेस नावाचार को प्रदर्शित कर रहा है – जिसमें अगली पीढ़ी के यूएवी, उन्नत एवियोनिक्स और स्वदेशी रक्षा प्रणालियां शामिल हैं।’’
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने कहा, ‘‘वैश्विक मंच पर आत्मनिर्भरता, सहयोग और रणनीतिक क्षमता का एक शक्तिशाली प्रदर्शन।’’
भाषा रंजन सुरभि
सुरभि

Facebook



