Car Parking Charges: घर के बाहर कार पार्क करना पड़ेगा महंगा, अब देना होगा इतना शुल्क, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला

घर के बाहर कार पार्क करना पड़ेगा महंगा, अब देना होगा इतना शुल्क, Parking your car outside your house will be costly, now you will have to pay this much fee

Car Parking Charges: घर के बाहर कार पार्क करना पड़ेगा महंगा, अब देना होगा इतना शुल्क, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला
Modified Date: May 9, 2025 / 11:38 pm IST
Published Date: May 9, 2025 9:14 pm IST
HIGHLIGHTS
  • लखनऊ समेत यूपी के 17 शहरों में लागू होगी नई व्यवस्था।
  • 90 दिनों में नगर निगम कमेटी करेगी स्थलों की सूची तैयार।
  • हरियाली वाले स्थानों पर पार्किंग की अनुमति नहीं होगी।

लखनऊः Car Parking Charges: अगर आपके पास चारपहिया वाहन है और आप उसे घर के बाहर पार्क करते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। अब आपको घर के बाहर चार पहिया वाहन खड़ा करना महंगा पड़ेगा। अब आपको इसके लिए शुल्क देना होगा। दरअसल, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नगर निगम प्रशासन रात में गाड़ियों के लिए पार्किंग की जगह बनाएगा। भीड़ वाले शहरों में त्योहारों के दौरान फ्लाईओवर के नीचे पार्किंग की सुविधा भी दी जाएगी। हरियाली वाले स्थानों पर पार्किंग का ठेका नहीं दिया जाएगा। शासन ने नई नियमावली के तहत पार्किंग की दरें भी तय कर दी हैं।

Read More : India Pakistan War LIVE: जम्मू-कश्मीर के सांबा, पठानकोट में सुनी गई विस्फोट की आवाज, पूरे इलाके को किया गया ब्लैकआउट 

Car Parking Charges: दरअसल, योगी सरकार की कैबिनेट ने यूपी नगर निगम (पार्किंग स्थान का सन्निर्माण, अनुरक्षण और प्रचालन) नियमावली-2025′ को मंजूरी दे दी है। नगर विकास विभाग ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है। अब यूपी के 17 जिलों में लोगों को अपने घर के बाहर गाड़ी पार्क करने के लिए पैसे देने होंगे। यह सुविधा सबसे पहले लखनऊ, कानपुर, अयोध्या, अलीगढ़, आगरा, गाजियाबाद, गोरखपुर, झांसी, प्रयागराज, फिरोजाबाद, बरेली, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, वाराणसी, शाहजहांपुर और सहारनपुर में शुरू होगी। नगर निगमों में नगर आयुक्त की अध्यक्षता में 12 सदस्यीय कमेटी होगी। सहायक अभियंता को इसका सदस्य सचिव बनाया जाएगा। कमेटी 90 दिनों में पार्किंग स्थलों की सूची जारी करेगी। पीपीपी मॉडल पर भी पार्किंग की सुविधा विकसित करने के लिए लाइसेंस दिया जाएगा।

 ⁠

Read More : Jodhpur News: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बड़ा फैसला, अब समारोह में आतिशबाजी और ड्रोन रहेंगे प्रतिबंध, आदेश जारी

10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों की पार्किंग की कीमत
समय अवधि दो पहिया चार पहिया
1 घंटा 7 रुपये 15 रुपये
2 घंटा 15 रुपये 30 रुपये
24 घंटा 57 रुपये 120 रुपये
मासिक पास 855 रुपये 1800 रुपये

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।