संसद में सार्स-सीओवी-2 के हवा से संक्रमण को रोकने की तकनीक लगाई जाएगी : सिंह

संसद में सार्स-सीओवी-2 के हवा से संक्रमण को रोकने की तकनीक लगाई जाएगी : सिंह

  •  
  • Publish Date - July 13, 2021 / 07:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

नयी दिल्ली, 13 जुलाई (भाषा) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को कहा कि संसद के मॉनसून सत्र के दौरान सेंट्रल हॉल, लोकसभा चैंबर और समितियों के दो कक्षों में सार्स-सीओवी-2 के हवा से संक्रमण को रोकने के लिए एक यूवी-सी प्रौद्योगिकी लगाई जाएगी।

एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय से संबद्ध वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) के तहत केंद्रीय वैज्ञानिक उपकरण संगठन (सीएसआईओ) ने इस तकनीक का विकास किया है।

विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘मंत्री ने बताया कि शुरुआत में सेंट्रल हॉल, लोकसभा चैंबर और समितियों के कक्ष संख्या 62 और 63 में इस तकनीक को लगाया जाएगा।’’

भाषा वैभव आशीष

आशीष