संसदीय समिति ने सुविधाओं, जन शिकायतों और निवारण प्रणाली की समीक्षा के लिए गुलमर्ग का दौरा किया

संसदीय समिति ने सुविधाओं, जन शिकायतों और निवारण प्रणाली की समीक्षा के लिए गुलमर्ग का दौरा किया

संसदीय समिति ने सुविधाओं, जन शिकायतों और निवारण प्रणाली की समीक्षा के लिए गुलमर्ग का दौरा किया
Modified Date: June 29, 2025 / 07:42 pm IST
Published Date: June 29, 2025 7:42 pm IST

श्रीनगर, 29 जून (भाषा) कार्मिक, लोक शिकायत, कानून और न्याय संबंधी संसद की स्थायी समिति ने रविवार को प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गुलमर्ग का दौरा किया और सुविधाओं, लोक शिकायतों और निवारण प्रणाली की समीक्षा की।

सांसद बृज लाल के नेतृत्व में 29 सदस्यीय समिति वर्तमान में जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर है। समिति में 20 लोकसभा सदस्य और नौ राज्यसभा सदस्य हैं जिनमें रंजन गोगोई, ए राजा, कल्याण बनर्जी, विवेक तन्खा और स्वाति मालीवाल शामिल हैं।

समिति श्रीनगर में मुख्य सचिव और सरकारी अधिकारियों के साथ बैठक करेगी। बैठक के बाद यह संसद को एक रिपोर्ट सौंपेगी।

 ⁠

अधिकारियों ने बताया कि समिति को नौ मई को जम्मू-कश्मीर का दौरा करना था, लेकिन 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र द्वारा शुरू किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के मद्देनजर इसे स्थगित कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि समिति के अधिकांश सदस्य घाटी में सुरक्षा स्थिति को लेकर संतुष्ट थे।

अधिकारियों ने कहा, ‘‘घाटी में स्थानीय लोगों से बातचीत करने के बाद समिति के सदस्य इस बात से संतुष्ट हैं कि पहलगाम आतंकवादी हमले से पैदा हुआ भय का माहौल अब खत्म हो गया है।’’

भाषा संतोष नरेश

नरेश


लेखक के बारे में