उत्तर पश्चिमी दिल्ली में इमारत का एक हिस्सा ढहा, मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका
उत्तर पश्चिमी दिल्ली में इमारत का एक हिस्सा ढहा, मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका
नयी दिल्ली, दो अगस्त (भाषा) उत्तर पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शुक्रवार दोपहर दो मंजिला इमारत का एक हिस्सा ढह गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों को आशंका है कि इमारत का एक हिस्सा ढहने के बाद इसके मलबे में कई लोग फंसे हो सकते हैं।
दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अनुसार, इस हादसे में अब तक एक महिला समेत तीन लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। हालांकि, अधिकारियों को मलबे में अभी भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है।
डीएफएस को दोपहर 12 बजकर 51 मिनट पर एक फोन कॉल से इमारत का हिस्सा ढहने की सूचना मिली थी, जिसके बाद दमकल की पांच गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।
अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय पुलिस और अन्य बचाव दल घटनास्थल पर राहत-बचाव अभियान में जुटे हुए हैं। बचाव अभियान अभी जारी है।
भाषा प्रीति नरेश
नरेश

Facebook



