जयपुर में पटवारी 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर में पटवारी 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - July 17, 2023 / 03:02 PM IST,
    Updated On - July 17, 2023 / 03:02 PM IST

जयपुर, 17 जुलाई (भाषा) भ्रष्‍टाचार निरोधक ब्‍यूरो (एसीबी) की टीम ने शनिवार को जयपुर में एक पटवारी को 50 हजार रुपये की कथित रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।

ब्‍यूरो के बयान के अनुसार हल्का रोजदा, उप तहसील मुंडोता (आमेर) के पटवारी अविकार शर्मा को परिवादी से 50 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।

इसके अनुसार परिवादी द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई कि आवासीय कॉलोनी में दो भूखंडों की भूमि से रास्ता नहीं निकालने और इस प्रक्रिया पर रोक के लिए समय देने की एवज में आरोपी पटवारी अविकार शर्मा द्वारा एक लाख रुपये की रिश्वत की मांग करके परेशान किया जा रहा है।

बयान के अनुसार ब्यूरो की टीम ने शिकायत का सत्यापन करके सोमवार को आरोपी पटवारी अविकार शर्मा को परिवादी से 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार कियाहै। बयान के अनुसार मामले में आगे की पूछताछ जारी है।

भाषा पृथ्‍वी मनीषा अमित

अमित