Gratuity Limit Hike: सावन में पेंशनधारकों को मिला बड़ा तोहफा, सरकार ने कर दिया ये बड़ा ऐलान, कई सालों से कर रहे थे मांग

सावन में पेंशनधारकों को मिला बड़ा तोहफा, सरकार ने कर दिया ये बड़ा ऐलान, Pensioners Get Big Gift in Sawan, Government Made This Big Announcement

 Gratuity Limit Hike: सावन में पेंशनधारकों को मिला बड़ा तोहफा, सरकार ने कर दिया ये बड़ा ऐलान, कई सालों से कर रहे थे मांग
Modified Date: July 21, 2025 / 11:50 pm IST
Published Date: July 21, 2025 8:37 pm IST
HIGHLIGHTS
  • अब डीवीबी के पेंशनधारकों को 25 लाख रुपये तक ग्रेच्युटी मिलेगी।
  • करीब 500 पेंशनधारकों को इस फैसले से तत्काल लाभ होगा।
  • नई सीमा पूर्व प्रभाव से लागू की गई है।

नई दिल्ली:  Gratuity Limit Hike: दिल्ली सरकार ने दिल्ली विद्युत बोर्ड (डीवीबी) पेंशनधारकों के लिए ‘ग्रेच्युटी’ सीमा 20 लाख रुपये से बढ़ाकर 25 लाख रुपये कर दी है और यह नियम एक जनवरी 2024 से प्रभावी किया गया है। बिजली मंत्री आशीष सूद ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

Read More : Crime: एक और बेवफा पत्नी ने ली पति की जान, प्रेमी के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट, लाश को यहां लगाया था ठिकाने

Gratuity Limit Hike: मंत्री ने कहा कि इससे लगभग 500 पेंशनधारकों को तत्काल लाभ मिलेगा। ‘ग्रेच्युटी’ वह राशि है जो किसी संगठन द्वारा अपने कर्मचारियों को उनकी सेवानिवृत्ति के समय उनके द्वारा किए गए कार्य के लिए सराहना स्वरूप दी जाती है। बयान में कहा गया कि ‘ग्रेच्युटी’ की सीमा बढ़ाकर 25 लाख रुपये करने के प्रस्ताव पर बिजली विभाग ने चर्चा की। इसे अब न्यासी बोर्ड के विचार और अनुमोदन के लिए प्रस्तुत किया गया है।

 ⁠

Read More : Zomato Q1 Results: Zomato की कंपनी को भारी घाटा, लेकिन शेयरबाजार में धमाका, क्या है वजह? 

सूद ने कहा कि इस बढ़ोतरी से सरकार को एक जनवरी 2024 से 31 मार्च 2025 की अवधि के लिए अनुमानित 16 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। दिल्ली विद्युत बोर्ड (डीवीबी)-कर्मचारी टर्मिनल लाभ निधि (2002) पेंशनधारियों द्वारा लंबे समय से यह मांग की जा रही थी।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।