Mahua Moitra Targeted PM Modi
नई दिल्ली : Mahua Moitra Targeted PM Modi : देश के सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव का परिणाम आज घोषित कर दिया गया। उपचुनाव के परिणाम आने के बाद से ही विपक्ष भजपा पर जमकर निशाना साध रहा है। इसी कड़ी में तृणमूल कांग्रेस पार्टी की सांसद महुआ मोइत्रा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए बड़ा बयान दिया है। उपचुनाव में इंडिया गठबंधन के घटक दलों ने 10 विधानसभा सीट और बीजेपी ने दो सीट पर जीत दर्ज की, जबकि एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार की जीत हुई।
Mahua Moitra Targeted PM Modi : इसी को लेकर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘तृणमूल कांग्रेस ने बंगाल में विधानसभा उपचुनाव में चार में से चार सीट जीत ली है, जबकि इंडिया गठबंधन ने राष्ट्रीय स्तर पर 13 में 10 सीट पर जीत दर्ज की। बीजेपी और उसके एजेंसी राज की हार का सिलसिला जारी है।’’
Mahua Moitra Targeted PM Modi : प्रधानमंत्री को टैग करते हुए तृणमूल सांसद ने पोस्ट में कहा, ‘‘लोग कह रहे हैं तुमसे न हो पाएगा नरेंद्र मोदी।’’ उपचुनाव में कांग्रेस ने चार सीट पर जीत दर्ज की। पार्टी ने हिमाचल प्रदेश में दो और बीजेपी शासित उत्तराखंड में दो सीट पर जीत हासिल की। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस ने सभी चार सीट जीतीं, जबकि पंजाब में आम आदमी पार्टी ने जालंधर पश्चिम सीट पर विजय हासिल की. तमिलनाडु में द्रविड मुनेत्र कषगम (DMK) ने विक्रवांडी निर्वाचन क्षेत्र में जीत दर्ज की।
So @AITCofficial wins 4/4 assembly by-polls in Bengal while INDIA wins 10/13 nationally. @BJP4India & its Agency Raj continues its losing streak. People are saying “Tumse na ho payega @narendramodi “
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) July 13, 2024
पश्चिम बंगाल की 294 सीटों वाली विधनासभा में टीएमसी के पास अब 215 सीटें हैं। इसके साथ ही उसे तीन बीजेपी विधायकों का समर्थन भी प्राप्त है, जो सत्तारूढ़ पार्टी में शामिल हो गए हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक सदन से इस्तीफा नहीं दिया है।