मेदिनीनगर, 15 अप्रैल (भाषा) झारखंड के पलामू जिले में डॉ. भीम राव आंबेडकर की जयंती पर स्थापित की गई उनकी प्रतिमा को बदमाशों ने चुरा लिया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने चोरी के विरोध में मंगलवार को सड़क जाम कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
भारतीय संविधान के निर्माता आंबेडकर की प्रतिमा सोमवार को खरादपार गांव में स्थापित की गई थी। आज सुबह प्रतिमा गायब पाई गई।
पुलिस ने बताया कि आंबेडकर की प्रतिमा चोरी होने के विरोध में स्थानीय लोगों ने मंगलवार को जपला-छतरपुर मार्ग पर आठ घंटे से अधिक समय तक यातायात अवरूद्ध कर दिया।
हुसैनाबाद थाने के प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने जिले के अन्य अधिकारियों के साथ घटनास्थल का दौरा किया और प्रदर्शनकारियों से धरना खत्म करने की अपील करते हुए बताया कि प्रतिमा का पता लगाने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रतिमा स्थापित किए जाने के समय दो समूहों के बीच जमीन की प्रकृति को लेकर विवाद हुआ था। एक अधिकारी ने बताया कि अंचल अधिकारी पंकज कुमार को उस भूमि की प्रकृति की पुष्टि करने का निर्देश दिया गया है, जहां प्रतिमा स्थापित की गई थी।
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नेता अजय भारती और मंदीप राम ने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और प्रतिमा को उसी स्थान पर पुनः स्थापित करने की मांग की।
भाषा आशीष दिलीप
दिलीप
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)