नगालैंड में लोगों ने मनाया गुड फ्राइडे

नगालैंड में लोगों ने मनाया गुड फ्राइडे

नगालैंड में लोगों ने मनाया गुड फ्राइडे
Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 pm IST
Published Date: April 2, 2021 11:00 am IST

कोहिमा, दो अप्रैल (भाषा) ईसाई समुदाय बहुल राज्य नगालैंड में शुक्रवार को लोग ‘गुड फ्राइडे’ के मौके पर कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए चर्चों में विशेष प्रार्थना के लिए पहुंचे। ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाए जाने के शोक में दुनिया भर में ईसाई समुदाय के लोग गुड फ्राइडे मनाते हैं और उपवास रखते हैं।

इस पूर्वोत्तर राज्य के 1963 में गठन के बाद से पिछले साल पहली बार ऐसा हुआ जब कोविड-19 लॉकडाउन के कारण लोग ईस्टर के उत्सव में हिस्सा नहीं ले पाए थे।

सरकार ने पूजा स्थलों को खुले रखने की इजाजत दी है और ऐसे में ईसाई धर्मावलंबी मास्क लगाए और सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सुबह की प्रार्थना में शामिल हुए।

 ⁠

गुड फ्राइडे, ईस्टर और अन्य त्योहारों के दौरान कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए नगालैंड के गृह विभाग ने पिछले सप्ताह एक अधिसूचना में मौजूदा दिशानिर्देशों और मानक संचालन प्रक्रियाओं को लागू करने के लिए कहा था।

इस अवसर पर नगालैंड के राज्यपाल एन रवि और मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने लोगों को शुभकामनाएं दीं। राज्यपाल ने एक संदेश में कहा, ‘‘ गुड फ्राइडे का मतलब बुराई पर अच्छाई की जीत है और ईसा मसीह की मुख्य शिक्षाओं में सच्चाई, अहिंसा, प्रेम, माफी और कृपा शामिल है।’’

राज्यपाल ने लोगों से हर समय कोविड-19 संबंधी दिशानिर्देशों का पालन करने की अपील की।

वहीं मुख्मयंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘ गुड फ्राइडे के अवसर पर हम ईसा मसीह की कुर्बानी और हमारे लिए उनके मन में बिना किसी शर्त के अपरम्पार प्रेम को याद करते हैं। अंधरे पर प्रकाश और पाप पर पुण्य की जीत। हमारे जीवन में गुड फ्राइडे बेहतर बदलाव लेकर आए। सभी ईसाइयों को गुड फ्राइडे का आशीर्वाद।’’

वहीं माहामारी के मद्देनजर कोहिमा बैपटिस्ट पेस्टर्स फेलोशिप (केबीपीएफ) ने द्वितीय विश्व युद्ध कब्रिस्तान में ईस्टर सनराइज सेवा रद्द कर दी।

भाषा स्नेहा नरेश

नरेश


लेखक के बारे में