कोलकाता, 25 दिसंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी ने बृहस्पतिवार को कहा कि बांग्लादेश के सही सोच वाले नागरिकों को पड़ोसी देश में वास्तविक लोकतंत्र स्थापित करने और अल्पसंख्यकों को बचाने के लिए ‘‘1971 जैसी स्थिति’’ को दोहराना पड़ सकता है।
शुभेंदु ने कहा कि 1971 में ‘मुक्तिजोद्धाओं’ (मुक्ति योद्धाओं) ने पाकिस्तानियों को हराया था। उन्होंने साफ किया कि वह इस मुद्दे पर एक भारतीय नागरिक के रूप में टिप्पणी कर रहे हैं, न कि भाजपा नेता के रूप में।
शुभेंदु ने कहा, ‘‘बांग्लादेश के सही विचार वाले लोग, जो जमाती तत्वों को हराना चाहते हैं और बंगाली संस्कृति, साहित्य की महिमा और विरासत को बहाल करना चाहते हैं तथा हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना चाहते हैं, उन्हें 1971 जैसी स्थिति को वापस लाने की दिशा में काम करना पड़ सकता है।’’
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुक्ति योद्धाओं ने बांग्लादेश की धरती पर पाकिस्तानी आक्रमणकारियों को परास्त किया था। आज के जिहाद-विरोधी मुक्तिजोद्धाओं के लिए शायद ऐसी ही स्थिति को दोहराना समय की मांग हो। देखते हैं क्या होता है।’’
शुभेंदु ने दावा किया कि मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार या अन्य सक्रिय राजनीतिक ताकतों की कार्रवाई से हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों में विश्वास का भाव पैदा नहीं होता है।
भाजपा नेता ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि भारत सरकार स्थिति पर कड़ी नजर रख रही है और उसी के अनुसार प्रतिक्रिया दे रही है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं भाजपा प्रवक्ता के तौर पर कम और भारत के नागरिक के तौर पर ज्यादा बोल रहा हूं।’’
भाषा
देवेंद्र पारुल
पारुल