गोवा के नागरिक राज्य में ‘ईमानदार और जन-केंद्रित राजनीति’ चाहते हैं : केजरीवाल

गोवा के नागरिक राज्य में ‘ईमानदार और जन-केंद्रित राजनीति’ चाहते हैं : केजरीवाल

गोवा के नागरिक राज्य में ‘ईमानदार और जन-केंद्रित राजनीति’ चाहते हैं : केजरीवाल
Modified Date: January 31, 2026 / 08:33 pm IST
Published Date: January 31, 2026 8:33 pm IST

पणजी, 31 जनवरी (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि गोवा के नागरिक राज्य में “ईमानदार और जन-केंद्रित राजनीति” चाहते हैं तथा उनकी पार्टी लोगों की उम्मीदों और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए काम करेगी।

केजरीवाल ने शनिवार को पार्टी की गोवा इकाई की बैठक कर तटीय राज्य में संगठन को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की।

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री शुक्रवार को तीन दिवसीय दौरे पर गोवा पहुंचे थे।

केजरीवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, “आज आम आदमी पार्टी (आप) गोवा प्रदेश कमेटी के साथ दोपहर के भोजन पर बैठक हुई और राज्य में संगठन को मजबूत करने को लेकर विस्तृत चर्चा की।”

उन्होंने कहा, “गोवा के लोग एक ईमानदार विकल्प और जन-केंद्रित राजनीति चाहते हैं। लोगों के साथ मिलकर हम गोवा की उम्मीदों और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए काम करेंगे।”

बैठक के दौरान पार्टी नेताओं ने बड़े पैमाने पर भूमि के उपयोग में बदलाव, खजान भूमि को खत्म करने तथा झीलों और नदियों को हो रहे नुकसान को लेकर चिंता जताई।

आप नेताओं ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा समर्थित अनियंत्रित विकास गोवा की पारिस्थितिकी को नुकसान पहुंचा रहा है और स्थानीय लोगों की आजीविका प्रभावित हो रही है।

आप की गोवा इकाई के अध्यक्ष वाल्मीकि नाइक और प्रदेश प्रभारी आतिशी के साथ बैठक को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं से जमीनी स्तर पर मजबूत नेटवर्क तैयार करने का आह्वान किया।

केजरीवाल ने कहा, “हमेशा लोगों से हमारा जुड़ाव ही हमारी ताकत रही है। संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करें और गोवा की आवाज बनें। लोगों की समस्याएं सुनें, उनकी मदद करें और सुनिश्चित करें कि उन मुद्दों का समाधान हो। लोगों की मदद करना और उनके काम कराना ही राजनीति का असली उद्देश्य है।”

वाल्मीकि नाइक ने कहा, “हमें संगठन को और मजबूत करना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हम लोगों को उनकी जमीन बचाने और उनके अधिकारों के लिए लड़ने में मदद करें।”

आतिशी ने कहा कि आप की राजनीति सेवा, ईमानदारी और जवाबदेही पर आधारित है और स्थानीय नेताओं को समुदायों के साथ और अधिक जुड़कर उनकी समस्याओं को समझने और उनका समाधान करने की जरूरत है।

गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा में आम आदमी पार्टी के अभी दो विधायक हैं।

भाषा राखी सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में