जनादेश हमारी उम्मीदों के अनुरूप नहीं, विकास के मुद्दे उठाते रहेंगे: खरगे
जनादेश हमारी उम्मीदों के अनुरूप नहीं, विकास के मुद्दे उठाते रहेंगे: खरगे
नयी दिल्ली, आठ फरवरी (भाषा) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि दिल्ली का जनादेश पार्टी की उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहा है, लेकिन वह इसे स्वीकारते हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस दिल्ली में विकास के मुद्दे उठाती रहेगी और जनता के साथ जुड़ी रहेगी।
खरगे ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने जनहित में सत्ता के ख़िलाफ़ माहौल बनाया, पर जनता ने हमें उम्मीद के अनुरूप जनादेश नहीं दिया। हम जनमत को स्वीकारते हैं।’’
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के हर एक नेता और कार्यकर्ता ने एकजुट होकर, विपरीत परिस्थितियों में मेहनत की, पर अभी और कड़ी मेहनत और संघर्ष की आवश्यकता है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘आने वाले दिनों में हम दिल्ली में प्रदूषण, यमुना की सफ़ाई, बिजली, सड़क, पानी और विकास के मुद्दों को उठाते रहेंगे और जनता से जुड़े रहेंगे।’’
भाषा हक
हक दिलीप
दिलीप

Facebook



