पर्सनल लॉ बोर्ड की अपील: वक्फ कानून के खिलाफ बुधवार रात 15 मिनट के लिए लाइटें बंद रखें

पर्सनल लॉ बोर्ड की अपील: वक्फ कानून के खिलाफ बुधवार रात 15 मिनट के लिए लाइटें बंद रखें

पर्सनल लॉ बोर्ड की अपील: वक्फ कानून के खिलाफ बुधवार रात 15 मिनट के लिए लाइटें बंद रखें
Modified Date: April 29, 2025 / 08:47 pm IST
Published Date: April 29, 2025 8:47 pm IST

नयी दिल्ली, 29 अप्रैल (भाषा) ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने मंगलवार को लोगों से आह्वान किया कि वे वक्फ कानून में किए गए संशोधनों के विरोध में बुधवार रात नौ बजे से 15 मिनट के लिए अपने घरों, कार्यालयों और व्यावसायिक स्थलों की लाइटें बंद रखें।

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता एस.क्यू.आर इलियास ने एक बयान में कहा कि बोर्ड ने 30 अप्रैल को रात नौ बजे से नौ बजकर 15 मिनट तक ‘रोशनी बंद’ कार्यक्रम का आह्वान किया है।

इलियास का कहना है कि लाइटें बंद रखने का यह कार्यक्रम दिखने में प्रतीकात्मक है, लेकिन पूरे अभियान को सशक्त बनाने का काम करेगा।

 ⁠

उन्होंने कहा कि बोर्ड ने सामाजिक संगठनों और सभी वर्गों के लोगों से इस अभियान में समर्थन की अपील की है।

प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि वक्फ संशोधन कानून देश के संविधान के खिलाफ है।

पर्सनल लॉ बोर्ड ने पहलगाम आतंकी हमले के कारण वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ अपने अभियान को कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया था।

भाषा हक माधव नोमान

नोमान


लेखक के बारे में