12 रुपए सस्ता हुआ पेट्रोल, इतने रुपए कम हुए डीजल के दाम, जनता को राहत देने यहां की सरकार ने लिया फैसला
12 रुपए सस्ता हुआ पेट्रोल, इतने रुपए कम हुए डीजल के दामः Petrol became cheaper by Rs 12 in Maharashtra, the government reduced VAT
मुंबईः Petrol became cheaper by Rs 12 केंद्र सरकार के पेट्रोल-डीजल और गैस पर वैट करने के फैसले के बाद कई राज्यों ने भी वैट कम करने का ऐलान किया है। ऐसे राज्यों की सूची में अब महाराष्ट्र भी शामिल हो गया है। महाराष्ट्र सरकार ने रविवार को पेट्रोल पर 2 रुपए 8 पैसे और डीजल पर 1 रुपए 44 पैसे प्रति लीटर वैट कम करने का ऐलान किया है। इससे राज्य के खजाने पर सालाना ढाई हजार करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। सरकार के इस फैसले के बाद अब मुंबई में पेट्रोल 109 रुपये 27 पैसे प्रति लीटर मिलेगा। वहीं डीज़ल 95 रुपये 84 पैसे प्रति लीटर मिलेगा।
Read more : Video: महिला ने दिखाई ऐसी होशियारी कि उल्टे पांव लौट गए बैग लूटने वाले बदमाश
Petrol became cheaper by Rs 12 आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने शनिवार की देर रात को पेट्रोल और डीजल के दाम घटा दिए, जिससे लोगों को भारी राहत मिली है। साथ ही सरकार ने गैस सिलेंडर में भारी कटौती का ऐलान किया। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये प्रतिशत प्रति डीजल एक्साइड ड्यूटी घटा दी गई है। केंद्र सरकार ने पेट्रोल के दाम 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 7 रुपये प्रति लीटर कम किए हैं।
केरल और राजस्थान में भी घटाया वैट
केंद्र सरकार के फैसले के बाद केरल और राजस्थान सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाने का फैसला किया है। केरल ने पेट्रोल पर राज्य कर यानी वैट में 2.41 रुपये और डीजल पर 1.36 रुपये घटाने की घोषणा की है। वहीं राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने भी पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाने की घोषणा की है। राजस्थान सरकार ने पेट्रोल पर वैट को 2.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर वैट को 1.16 रुपये प्रति लीटर कम करने की घोषणा की है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक ट्वीट में कहा, ‘केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी के बाद, राज्य सरकार पेट्रोल पर वैट को 2.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर वैट को 1.16 प्रति लीटर कम करेगी। इससे राज्य में पेट्रोल 10.48 और डीजल 7.16 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो जाएगा।’

Facebook



